जो ना कर सके शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार और सलमान खान वो काम करेंगे जॉन अब्राहम, निभाएंगे ऐसा रोल

परमाणु में उनके प्रशंसित सहयोग के बाद, जॉन अब्राहम और निर्देशक अभिषेक शर्मा अब एक बार फिर फिल्म ‘मंकीमैन’ में साथ आ रहे हैं. यह दोनों की साथ में पहली सुपरहीरो फिल्म होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जो ना कर सके शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार और सलमान खान वो काम करेंगे जॉन अब्राहम
नई दिल्ली:

परमाणु में उनके प्रशंसित सहयोग के बाद, जॉन अब्राहम और निर्देशक अभिषेक शर्मा अब एक बार फिर फिल्म ‘मंकीमैन' में साथ आ रहे हैं. यह दोनों की साथ में पहली सुपरहीरो फिल्म होगी. सूत्रों के मुताबिक, यह एक हाई ऑक्टेन, सुपरहीरो और जॉनर-बेंडिंग फिल्म होगी. बताया जा रहा है कि जॉन अब्राहम और इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोगों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि भारतीय सिनेमा में अब तक इस तरह की कोई फिल्म देखने को नहीं मिली है. यह फिल्म बड़े बजट में बनाई जा रही है और इसे खासतौर पर भव्य थिएट्रिकल अनुभव के लिए तैयार किया जा रहा है. जिसे निर्माता महावीर जैन द्वारा समर्थित किया गया है.

फिलहाल यह फिल्म गोपनीयता में रखी गई है और इसकी शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है. जॉन अब्राहम, जो अब तक कई गहन और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण किरदारों के लिए पहचाने जाते हैं, इस समय रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं, जो मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के जीवन पर आधारित है.

वहीं, अभिषेक शर्मा भी अपने काम में व्यस्त हैं और खबरों की मानें तो वह अक्षय कुमार की हिट कॉमेडी फिल्म ‘गरम मसाला' का सीक्वल भी तैयार कर रहे हैं. महावीर जैन, जो भारतीय सिनेमा में बड़े पैमाने पर कहानियाँ प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इस समय कार्तिक आर्यन के साथ एक और बड़े बजट की क्रिएचर कॉमेडी ‘नागजिल्ला' का भी निर्माण कर रहे हैं, जिसका निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Turkman Gate Violence: जुमे की नमाज के दिन तुर्कमान गेट इलाके में कैसे हैं जमीनी हालात? | NDTV India