स्त्री 2 को टक्कर देने के चक्कर में सिनेमाघरों में चित हुई ये एक्शन फिल्म, अब टीवी पर होगी अग्नि परीक्षा

सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह कहानी दमदार एक्शन, गहरे इमोशन और सोचने पर मजबूर करने वाले लम्हों से लबरेज़ है. फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने इसमें समाज के अहम मुद्दों को उठाया है, जैसे भेदभाव और समानता के लिए संघर्ष.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देखिए ‘वेदा’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
नई दिल्ली:

इस वीकेंड ज़ी सिनेमा लेकर आ रहा है ‘वेदा', जो हौसले, इंसाफ और उम्मीद की एक शानदार मिसाल है. जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ जैसे शानदार कलाकारों के साथ यह फिल्म शनिवार, 21 दिसंबर को रात 8 बजे दिखाई जाएगी. सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह कहानी दमदार एक्शन, गहरे इमोशन और सोचने पर मजबूर करने वाले लम्हों से लबरेज़ है. फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने इसमें समाज के अहम मुद्दों को उठाया है, जैसे भेदभाव और समानता के लिए संघर्ष. 

इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने एक ऐसे फौजी का किरदार निभाया है, जो अपने सिद्धांतों के लिए लड़ते हैं और हर सीन में अपना जज़्बा दिखाते हैं. शरवरी वाघ ने एक छोटे शहर की लड़की का किरदार निभाया है, जो मुश्किल हालात में भी हिम्मत नहीं हारती. उनका किरदार न सिर्फ युवाओं को प्रेरित करता है, बल्कि समानता के लिए लड़ाई का प्रतीक भी बनता है.  फिल्म में अभिषेक बनर्जी ने एक बेरहम सरपंच का किरदार निभाया है, जो कहानी में गहराई और सस्पेंस जोड़ता है. इसके अलावा, दमदार एक्शन सीन और शानदार विजुअल्स फिल्म के मैसेज को बड़े प्रभावशाली ढंग से पेश करते हैं.  

फिल्म के बारे में बात करते हुए निखिल आडवाणी ने कहा, “जॉन और मैं हमेशा ऐसी कहानियां बनाना चाहते हैं जो दर्शकों को छू सकें. ‘वेदा' के जरिए हम कुछ ऐसा दिखाना चाहते थे, जो भावुक और असरदार हो. उम्मीद है कि ज़ी सिनेमा पर इसके प्रीमियर के साथ इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे और समझेंगे कि ये कहानी कितनी अहम है.”  

Advertisement

‘वेदा' एक छोटे शहर की लड़की की कहानी है, जिसके बड़े सपने और अरमान हैं. उसे और उसके परिवार को जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ता है, लेकिन वो पीछे हटने को तैयार नहीं. अपनी हिम्मत और हक के लिए लड़ते हुए, उसकी मुलाकात एक सैनिक से होती है, जो उसकी लड़ाई में उसकी ताकत बनता है. तो तैयार हो जाइए! देखिए ‘वेदा' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, शनिवार, 21 दिसंबर रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fit India: अधो मुख संवासन से रीढ़ की हड्डी में आएगी मजबूती और लचीलापन!