जॉन अब्राहम ने शाहरुख को लेकर कही दिल की बात, बोले- मुझे लगता था मैं एक्शन हीरो हूं लेकिन अब शाहरुख हैं

फिल्म पठान में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के काफी हैरान कर देने वाले सीन है. फिल्म में जॉन अब्राहम ने खतरनाक विलेन जिम की भूमिका अदा की है, जिनकी हर कोई तारीफ कर रहा है. फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के कई एक्शन देखने को मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
इसलिए शाहरुख खान को 'पठान' में पीटने से डरते थे जॉन अब्राहम
नई दिल्ली:

फिल्म पठान में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के काफी हैरान कर देने वाले सीन है. फिल्म में जॉन अब्राहम ने खतरनाक विलेन जिम की भूमिका अदा की है, जिनकी हर कोई तारीफ कर रहा है. फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के कई एक्शन देखने को मिले हैं. ऐसे में अब जॉन अब्राहम ने बताया है कि एक्शन सीन करते वक्त वह काफी डरे हुए थे. इसे पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा है कि किंग खान करोड़ों लोगों के क्रश हैं. जिसके चलते जॉन अब्राहम शाहरुख खान को मारने से भी काफी डर रहे थे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह किंग खान नंबर वन एक्शन हीरो हैं.

यह बात अभिनेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है. जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान के साथ एक्शन सीन को लेकर कहा, 'जब पहली बार में शाहरुख खान के साथ एक्शन सीन कर रहा था तो उन्होंने कहा मुझे मारो. मैंने मना कर दिया. क्योंकि आप नेशनल क्रश हैं. लेकिन उन्होंने काफी साथ दिया.मुझे लगता था मैं एक्शन हीरो हूं लेकिन अब शाहरुख नम्बर वन एक्शन हीरो हैं.' इसके अलावा जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा है कि वह केवल एक्टर नहीं बल्कि एक इमोशन हैं. वहीं शाहरुख खान ने दीपिका के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाना भी गाया. किंग खान ने फिल्म ओम शांति ओम का गाना 'तुम को पाया है' गाया है. इसके अलावा शाहरुख खान ने और भी ढेर सारी बातें की.

आपको बता दें कि शाहरुख खान की पठान का क्रेज दुनिया में छाया हुआ है. जहां फिल्म रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने भारत और दुनिया में 200 और 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था तो वहीं अब यह आंकड़ा पांचवे दिन बढ़ चुका है. दरअसल, रविवार यानी छुट्टी का दिन होने के कारण पठान की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं अब फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसे देखकर शाहरुख के फैंस की खुशी डबल होने वाली है. दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान ने रिलीज के पांचवें हिंदी में 58.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म ने पहले पांच दिन में सिर्फ भारत में 271 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया