‘पाप’ फिल्म की हीरोइन उदिता गोस्वामी का बदल गया है लुक, लेटेस्ट फोटो देख फैंस बोले- स्टनिंग

देहरादून की रहने वाली इस लड़की ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. उसके बाद बॉलीवुड में आईं और फिर उससे दूरी बना ली. जानें अब कहां हैं उदिता गोस्वामी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जानें अब कहां हैं पाप एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी
नई दिल्ली:

साल 2003 में जॉन अब्राहम की एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था पाप. फिल्म की कहानी महेश भट्ट ने लिखी थी और इसका डायरेक्शन पूजा भट्ट ने किया था. इस फिल्म से एक नए चेहरे को लॉन्च किया गया था, जिसने अभी तक सिर्फ मॉडलिंग में ही हाथ आजमाया था. लेकिन फिल्म में उनके किरदार और काम दोनों को ही पसंद किया गया. लेकिन लोकप्रियता के बावजूद इस एक्ट्रेस ने कम ही फिल्में की. बेशक काम किया लेकिन वह दर्शकों के दिलोदिमाग में बस गईं. यह एक्ट्रेस और कोई नहीं उदिता गोस्वामी हैं. 

उदिता गोस्वामी के फैन्स को बेशक उनकी एक झलक पाने के इंतजार रहता है. बेशक वह फिल्मों से अब दूरी बना चुकी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर जरूर अपने फैन्स से मुखातिब होती रहती हैं. उदिता ने वेलेंटाइन डे के मौके पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसे देखकर कोई भी कह सकता है कि 20 साल में उम्र उनको छू के भी नहीं गई है. इस फोटो को शेयर करते हुए उदिता गोस्वामी ने लिखा है, 'मुझे वास्तव में इस दिन की कोई परवाह नहीं है, इसलिए आपको वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं देना और एक तस्वीर पोस्ट करना बहुत घिसा-पिटा होगा. सिर्फ हैलो कहने और यह पूछना है कि आप कैसे हैं?' इस तरह वह बहुत ही प्यारे अंदाज में फैन्स से जुड़ी हैं. उनकी फोटो देखकर कोई गॉर्जियस बता रहा है तो कोई स्टनिंग कह रहा है.

उदिता गोस्वामी का जन्म देहरादून में हुआ और 16 साल की उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन पर उनकी केमेस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया. बाद में वह फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी का अफेयर को लेकर वह चर्चा में रहीं और लंबे समय तक डेट करने के बाद साल 2013 में उन्होंने मोहित से शादी कर ली. मोहित और उनके दो बच्चे हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi Putin Talks: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर की बात | Donald Trump | Alaska
Topics mentioned in this article