यूं ही नहीं पर्दे पर हट्टे-कट्टे दिखते जॉन अब्राहम, खुद को फिट रखने के लिए 25 साल से नहीं खाया मीठा, न ही पी शराब और सिगरेट

जॉन अब्राहम बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जो अपनी एक्टिंग के अलावा फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. वह अपनी फिटनेस से बॉलीवुड के कई टॉप एक्टर्स को टक्कर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूं ही नहीं पर्दे पर हट्टे-कट्टे दिखते जॉन अब्राहम
नई दिल्ली:

जॉन अब्राहम बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जो अपनी एक्टिंग के अलावा फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. वह अपनी फिटनेस से बॉलीवुड के कई टॉप एक्टर्स को टक्कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते जॉन अब्राहम खुद को फिट रहने के लिए काफी तगड़ी डाइट फॉलो करते हैं. इस बात का खुलासा ब्रिटिश-पाकिस्तानी एक्टर एली खान ने किया है. एली खान बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, वह जल्द जॉन अब्राहम के साथ फिल्म तेहरान में नजर आने वाले हैं. एली खान ने दिग्गज एक्टर की फिटनेस के बारे में बात करते हुए खुलासा किया है कि जॉन अब्राहम एक भिक्षुक की तरह जिंदगी जीते हैं. 

एली खान ने हाल ही में अपनी पत्नी चांदनी के साथ पाकिस्तानी अखबार डॉन से बात की. इस दौरान पति-पत्नी ने जॉन अब्राहम की फिटनेस को लेकर कहा, 'वह इस उम्र में अपनी शर्ट उतार सकते हैं क्योंकि उन्होंने 25 साल से चीनी का स्वाद नहीं चखा है.' एली खान ने बताया है कि  मैंने जॉन अब्राहम से पूछा कि तुम्हारा जहर क्या है? और उसने कहा कि मीठा. मैंने पूछा, 'शराब' और 'सिगरेट'? तो और उन्होंने कहा, 'कभी चखा नहीं'. एली ने फिर पूछा, "लेकिन आपके अंदर जरूर कोई खराब चीजें होगी... क्या यह शरीर केवल प्रोटीन और मांस से बनाया है?' तो जॉन ने उन्हें बताया कि वह भी शाकाहारी है.

Advertisement

इसके अलावा एली खान ने जॉन अब्राहम ने और भी ढेर सारी बातें की. बात करें एक्टर की अपकमिंग फिल्म की तो जॉन अब्राहम जल्द फिल्म वेदा में नजर आने वाले हैं. बीते दिनों इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. फिल्म वेदा में जॉन अब्राहम के साथ अभिषेक बनर्जी, तपन्ना भाटिया और श्रावरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म वेदा का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है. 

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस