एक दो नहीं सौ 100 हथिनियों ने दिया था इस फिल्म के लिए ऑडिशन, खुले मैदान में डायरेक्टर ने पूछा था ये सवाल

फिल्म जोधा अकबर के लिए डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ये कारनामा भी कर दिखाया था. वैसे भी आशुतोष गोवारिकर बिग बजट की बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं. जिनकी जिद थी कि वो हथनी का भी ऑडिशन लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जोधा अकबर में कलाकारों का ही नहीं हथनियों का भी हुआ था ऑडिशन
नई दिल्ली:

किसी भी उम्दा फिल्म से जुड़ने के लिए बड़े से बड़े सितारे को ऑडिशन देना पड़ता है. रोल की डिमांड में फिट होने के बाद ही वो फिल्म उसके हाथ लगती है. एक्टर  एक्ट्रेस का ऑडिशन होना आम बात है. पर, क्या किसी जानवर का ऑडिशन लिया जा सकता है. जानवर भी कोई छोटा मोटा नहीं हथिनी जैसा विशालकाय जानवर. फिल्म जोधा अकबर के लिए डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ये कारनामा भी कर दिखाया था. वैसे भी आशुतोष गोवारिकर बिग बजट की बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं. जिनकी जिद थी कि वो हथनी  का भी ऑडिशन लेंगे.

जोधा अकबर के लिए 100 हथिनियों का ऑडिशन

फिल्म की प्रोड्यूसर सुनीता गोवारिकर ने ही फिल्म से जुड़ा ये किस्सा शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि आशुतोष गोवारिकर फिल्म के लिए सौ हथिनियों का ऑडिशन लेने की जिद पर अड़े थे. इसके बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि असली हथिनियां लेने पर वीएफएक्स का खर्चा बचेगा. लेकिन हथिनी ही क्यों हाथी क्यों नहीं. इसका भी उनके  पास वाजिब जवाब था. आशुतोष गोवारिकर के मुताबिक हथिनी  के मुकाबले हाथी ज्यादा गुस्सैल होते हैं. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से हथनियों को लिया गया.

जोधा अकबर के डायरेक्टर ने यूं किया सिलेक्ट

फिल्म के लिए आशुतोष गोवारिकर एक ही साइज की हथनियों को लेना चाहते थे. ऑडिशन के लिए सौ हथिनियों को चुना. जिन्हें परखने के लिए आशुतोष गोवारिकर  कतार में खड़ी हथिनियों के सामने जाकर खड़े हो गए. वो एक एक हथिनी का नाम पुकारते रहे. जो हथनी नाम सुनकर सलीके से आगे बढ़ गई उसके फिल्म में रोल मिल गया. इस तरह जोधा अकबर के लिए हथिनियों का चयन हुआ. इस फिल्म के लिए जितना बजट तय था उससे कहीं ज्यादा लग गया था. सिर्फ सेट पर ही 12  करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च हो चुके थे. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तब उसने कहीं ज्यादा कमाई करके सब भरपाई कर दी.

Advertisement

शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान की बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया