पहली ही फिल्म से आमिर खान को इस एक्टर ने दे डाली थी कड़ी टक्कर, नशे की लत से हुआ करियर बर्बाद- फिर बने टीवी के सिकंदर

जो जीता वही सिकंदर फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को मंसूर खान ने निर्देशित किया था और इसमें आमिर खान के साथ आयशा जुल्का और पूजा बेदी नजर आए थे. जानते हैं फिल्म करे रतन इन दिनों कहां हैं...

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जो जीता वही सिकंदर के रतन ने मचा डाली थी धूम
नई दिल्ली:

आमिर खान की एक फिल्म आई थी 'जो जीता वही सिकंदर'.इस फिल्म से कई सितारों की तकदीर जुड़ी और बदली. आमिर खान तो खैर सुपर स्टार थे ही, कोरियोग्राफर फराह खान को इंड्स्ट्री में नई पहचान मिली. पूजा बेदी, दीपक तिजोरी जैसे सितारे भी चमके. एक और एक्टर इस फिल्म में नजर आया था. जो कई सींस में आमिर खान पर भी भारी पड़ा. अपने लुक्स, अपनी पर्सनेलिटी और एक्टिंग से भी लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब रहा. वो भी अपने डेब्यू से ही. लेकिन अफसोस स्टार्ट जैसा मिला, करियर की गाड़ी उस रफ्तार से आगे नहीं बढ़ी. नशे ने और करियर चौपट कर दिया. हालांकि अब ये एक्टर टीवी का जाना माना नाम बन चुका है. ये एक्टर हैं मामिक सिंह.

मामिक सिंह ने जो जीता वही सिकंदर मूवी में आमिर खान के बड़े भाई रतन का रोल किया. इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले. कुछ ऑफर मामिक सिंह को पसंद आए और उन्होंने फिल्मों में काम किया और  कुछ उनकी कसौटी पर खरे नहीं उतरे जिन्हें मामिक सिंह ने ठुकरा भी दिया. लेकिन बाकी फिल्मों में मामिक सिंह वैसा अट्रेक्शन नहीं पैदा कर सके जैसा जो जीता वही सिकंदर में जगा सके थे. जिस तरह के ऑफर्स की उन्हें दरकार थी वैसे मिले नहीं और बाकी में वो खुद फेल हो गए. इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम  रखा.  यहां उन्हें वो कामयाबी हासिल हुई जिसके लिए वो तरसते रहे.

मामिक सिंह खुद एक इंटरव्यू में ये बता चुके हैं  कि नशे की लत ने उन्हें बहुत नुकसान पहुंचाया. वो कुछ ऐसी संगत में फंस गए थे जो उन्हें नशे की तरफ धकेलती चली गई. लेकिन ऐसे समय में उनके परिवार और दोस्तों ने उनका खूब साथ दिया जिसकी वजह से वो नशे के उस मकड़जाल से बाहर निकल सके. साल 2000 के बाद करीब दस साल तक उन्हें कोई  फिल्म भी नहीं मिली थी. लेकिन 2010 में वो फिर फिल्म मल्लिका में नजर आए. हालांकि इस बीच वो टीवी की दुनिया में सक्रिय रहे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dharavi Redevelopment Project 10 लाख लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देगा : Gautam Adani | NDTV India
Topics mentioned in this article