'जो जीता वही सिकंदर' की देविका 33 साल बाद दिखती हैं ऐसी, पूजा बेदी की ट्रेजेडी भरी रही जिंदगी अब...

33 साल बाद आमिर खान की 'जो जीता वही सिकंदर' सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है, जिसके चलते फिल्म का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस पूजा बेदी ने पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जो जीता सिकंदर में देविका के किरदार से फेमस हुईं पूजा बेदी
नई दिल्ली:

33 साल बाद फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' सिनेमाघरों में री-रिलीज की गई. यह फिल्म 22 मई 1992 को रिलीज हुई थी. दोबारा पर्दे पर आते ही  फिल्म ने दर्शकों का मन मोह लिया. फिल्म में देविका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बेदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि यह उनके लिए अद्भुत एहसास है, पूजा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' की री-रिलीज की खुशी जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ''क्या अद्भुत एहसास है। मेरी फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई और 33 साल बाद खुद को बड़े पर्दे पर देखना बेहद रोमांचक और भावनात्मक था.''

पूजा ने आगे अपने फैंस से सवाल किया और लिखा- 'इस फिल्म का आपका पसंदीदा सीन कौन सा है?' इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक कमेंट में जवाब देते हुए फैन ने लिखा- 'मेरा पसंदीदा सीन वह है, जब आपने शेखर को छोड़कर संजू को चुना और आप दोनों राम लाल के कैफे में चले गए.' अन्य यूजर ने लिखा- 'मेरा पसंदीदा सीन इस फिल्म के आखिर में दौड़ वाला है.'

Advertisement

बता दें कि इस फिल्म के 'पहला नशा' गाने में पूजा बेदी को रेड कलर की ड्रेस में कार के ऊपर पोज करते हुए दिखाया गया था, जिसमें उन्होंने मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो का एक आइकॉनिक मोमेंट दोहराया. इसमें हवा नीचे से आती है और उनकी ड्रेस लहराने लगती है. इस सीन को उन्होंने शानदार तरीके से निभाया. फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' को मंसूर अली खान ने डायरेक्ट किया था, जबकि इसके प्रोड्यूसर नासिर खान थे. इसमें आमिर खान, आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी, मामिक सिंह और कुलभूषण खरबंदा जैसे शानदार कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे.

Advertisement

पर्सनल लाइफ की बात करें तो पूजा बेदी की जिंदगी में फैमिली ट्रेजेडी हुई. 1997 में उनके 26 वर्षीय भाई ने आत्महत्या कर ली और 1998 में हिमालय की पवित्र तीर्थयात्रा पर उनकी मां की हत्या कर दी गई. उन्होंने फरहान फर्नीचरवाला से शादी की थी वहीं 2003 में उनका तलाक हो गया. वह दो बच्चों की मां हैं: आलिया (1997) और उमर (2000). 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 1991 से 1995 तक बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया, साथ ही कई विज्ञापनों और प्रशंसित अभियानों जैसे टिप्स एंड टोज़, फ्रूटी और विवादास्पद अभियान में भी काम किया. उन्होंने एक अजनबी (2005) में फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन पाया कि अंतिम कट में सीन हटा दिया गया था. उन्हें सोनी टीवी 2006 पर एक रियलिटी शो, "झलक दिखला जा" में दिखाया गया था और लैटिन अमेरिकी बॉलरूम नृत्य के लिए उनका प्यार विकसित हुआ. वह अब दुनिया भर में कार्यक्रमों और पुरस्कार समारोहों में शो करती हैं. वह "नॉट जस्ट पेज 3" और ज़ूम टीवी पर "जस्ट पूजा" के लिए एक टीवी होस्ट भी हैं, साथ ही एलर्जन इंडिया और कंट्री क्लब इंडिया लिमिटेड की ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shravasti में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट फिर किए शव के टुकड़े | Breaking | UP News