पंचायत ही नहीं असल जिंदगी में भी सचिवजी हैं सैलरी के मारे, वेब सीरीज के एक सीजन के मिले इतने पैसे इंजीनियर ले जाता है उससे ज्यादा पैकेज

बहुचर्चित वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन जल्द रिलीज होने वाला है. इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका वापसी करेंगे. पंचायत सीरीज में यह सभी कलाकार अपने अलग किरदारों के लिए जाने जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सचीव जी के लिए घाटे का सौदा साबित हुई पंचायत
नई दिल्ली:

बहुचर्चित वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन जल्द रिलीज होने वाला है. इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका वापसी करेंगे. पंचायत सीरीज में यह सभी कलाकार अपने अलग किरदारों के लिए जाने जाते हैं. इस वेब सीरीज के कई कलाकारों की फीस काफी चर्चा में रही है. लेकिन जिसकी फीस जानने के लिए फैंस उत्साहित वह पंचायत के सचीव जी यानी जितेंद्र कुमार हैं. जितेंद्र कुमार वह कलाकार हैं, जिन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन उन्होंने इंजीनियरिंग को छोड़ एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया. 

लेकिन अब लगता है कि जितेंद्र कुमार के पंचायत वेब सीरीज में काम करना सिविल इंजीनियरिंग से ज्यादा घाटे का सौदा साबित हो रहा है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स मानें तो जितेंद्र कुमार ने पंचायत 2 के आठ एपिसोड के लिए चार लाख रुपये लिए थे. इस हिसाब से उन्होंने एक एपिसोड के लिए सिर्फ 50 हजार रुपये लिए हैं. ऐसे में देखा जाए तो जितेंद्र कुमार को पंचायत 2 में काम करना सिविल इंजीनियरिंग के भी ज्यादा घाटे का सौदा लगा है. आमतौर पर सिविल इंजीनियरिंग 50 हजार से ज्यादा की कमाई करते हैं. 

आपको बता दें कि द वायरल फीवर द्वारा निर्मित पंचायत एस 3 को दीपक कुमार मिश्रा ने निर्देशित किया है और इसे चंदन कुमार ने लिखा है. इसे तमिल, तेलुगु, मलयालम व कन्नड़ में भी डब किया जाएगा. प्राइम वीडियो ने अपनी ओरिजिनल सीरीज पंचायत के सीजन 3 की प्रीमियर डेट का ऐलान कर दिया है. यह ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित, आठ भागों में बंटा दिल को छू लेने वाला एक कॉमेडी ड्रामा है. पहले दो सीज़न के बाद, फुलेरा गांव के भीतर पैदा हो जाने वाली नई चुनौतियों और संघर्षों के चलते पंचायत सीजन 3 एक दिलचस्प मोड़ ले लेती है. यह वेब सीरीज 28 मई को रिलीज होगी.   

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की