Jigra Review: वेट्टैयन से टकराने आई आलिया भट्ट की जिगरा, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कैसी है फिल्म

Jigra Social Media Review: वेट्टैयन से टकराने आई आलिया भट्ट और वेदांग रैना की जिगरा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर देखने वाले सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jigra Twitter Review In Hindi: जिगरा सोशल मीडिया रिव्यू
नई दिल्ली:

Jigra Social Media Review In Hindi: सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की वेट्टैयन से टकराने आलिया भट्ट की नई फिल्म जिगरा दशहरा के मौके पर 11 अक्टूबर को रिलीज हुई है. वसन बाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म से वेदांग रैना बॉलीवुड डेब्यू करते हुए नजर आ रहे हैं, जिन्होंने जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म द आर्चीज से एक्टिंग डेब्यू किया था. फिल्म दो भाई बहन की कहानी है, जिसकी झलक एक्शन से भरपूर ट्रेलर में देखने को मिली थी. इसी के बाद अब फिल्म के रिलीज होते ही जिगरा का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने रिव्यू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर दे दिया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है. 

जिगरा पर सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया रिव्यू

एक यूजर ने लिखा, आलिया भट्ट द्वारा सत्या का किरदार निभाना हाल के वर्षों में मैंने देखी गई महिलाओं के सबसे शानदार किरदारों में से एक है. जिगरा का पहला भाग काफी एंगेजिंग है, म्यूजिक भी अच्छा है और और वेदांग भी अब तक प्रभावशाली नजर आ रहे हैं.…सभी की निगाहें दूसरे भाग पर हैं!

Advertisement

दूसरे यूजर ने लिखा, आलिया भट्ट सुपरस्टार हैं. जिगरा सिनेमाघरों में आ गई है. तीसरे यूजर ने लिखा, जिगरा की कहानी अच्छी है. आलिया भट्ट कहानी से जोड़ती हैं. उनकी भाई को बचाने की जंग दिखती है. वेदांग रैना ने भी अच्छा काम किया है. लेकिन कहानी प्लैट लगती है ज्यादात्तर, सीन लंबे हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

बॉक्स ऑफिस की बात करें तो जहां 10 अक्टूबर को रिलीज हुई वेट्टैयन ने 30 करोड़ की ओपनिंग हासिल की है तो वहीं जिगरा का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 करोड़ तक जा सकता है. हालांकि वीकेंड पर यह कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है. 

Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में