जिया खान की मौत के मामले में बरी हुए सूरज पंचोली तो फूटा लोगों को गुस्सा, कहा- दुर्भाग्यपूर्ण फैसला

सीबीआई कोर्ट ने जिया खान मौत मामले में सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही फैसले पर सवाल खड़े किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जिया खान केस में सूरज पंचोली के बरी होने पर फूटा लोगों को गुस्सा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की मौत का मामले में अभिनेता सूरज पंचोली को सीबीआई की विशेष अदालत बरी कर दिया है. उन पर जिया का मां राबिया खान ने उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाया था. लेकिन अब सीबीआई कोर्ट ने सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. 

यहां पढ़ें लोगों के सीबीआई कोर्ट के फैसले पर रिएक्शन-

Advertisement


दिवंगत अभिनेत्री का शव 3 जून साल 2013 में उनके घर में मिला था. उस वक्त सूरज पंचोली और जिया खान रिश्ते में थे. ऐसे में अभिनेत्री की मां ने सूरज पर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. अब सीबीआई की विशेष अदालत ने इस पूरा मामले में सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. अदालत के सबूतों की कमी का हवाला देते हुए अभिनेता का बरी किया है. न्यूज एजेंसी एनएनआई की खबर के अनुसार मुंबई में विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश एएस सैय्यद ने कहा है कि सबूतों की कमी के कारण, यह अदालत आपको (सूरज पंचोली) को दोषी नहीं ठहरा सकती, इसलिए बरी किया जाता है. 

आपको बता दें कि जिया खान की खुदकुशी मामले में साल 2019 में मुकदमा शुरू हुआ और 20 अप्रैल 2023 को सुनवाई पूरी हुई. तकरीबन 10 साल बाद मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत इस मामले में आज अपना फैसला सुनाया है.  जिया खान ने 3 जून  2013 को जुहू स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी और इस घटना में सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था.

Advertisement

अवॉर्ड नाइट शो में रवीना और भूमि के ग्लैमरस अंदाज ने लूटा फैंस का दिल

Featured Video Of The Day
UP Tiger Terror: आदमखोर बाघ ने 40 गांवों में फैलाई दहशत, दो की मौत | Bharat Ki Baat Batata Hoon