जिया खान ने कई बड़े एक्टर्स के साथ किया था काम, उनकी मौत की खबर से हिल गया था बॉलीवुड, पढ़ें एक्ट्रेस की अधूरी दास्तान

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले में आज सीबीआई की एक विशेष अदालत अपना फैसला सुना सकती है. अभिनेत्री की मौत के मामले में अभिनेता सूरज पंचोली आरोपी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पढ़ें जिया खान की अधूरी कहानी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले में आज सीबीआई की एक विशेष अदालत अपना फैसला सुना सकती है. अभिनेत्री की मौत के मामले में अभिनेता सूरज पंचोली आरोपी हैं. ऐसे में जिया खान की मौत के मामले की सुनवाई लंबे समय से चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो थोड़ी ही देर में सीबीआई की विशेष अदालत अपना फैसला सुना सकती है. ऐसे में आपको जिया खान के बारे में खास बताते हैं.  उनका नाम नफीसा रिजवी खान था, जिन्हें दुनिया जिया खान के नाम से जानती थी.

उनकी मौत महज 25 साल की उम्र में हो गई थी. लेकिन इस उम्र तक उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े और दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था. जिया खान ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. जिया खान ने सिर्फ 3 बॉलीवुड फिल्में की थी. पहली बार वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'निःशब्द (2007)' में काम किया था. जिसमें एक 19 साल की लड़की को एक उम्रदराज शख्स के साथ इश्क हो जाता है. बिग बी को अपने से 44 साल छोटी जिया के साथ रोमांस करते देखना कई लोगों को हजम नहीं हुआ था.

जिया खान की दूसरी फिल्म 'गजनी (2008)' थी, जिसमें वह आमिर खान के साथ सेकेंड लीड थी. 'गजनी' फिल्म में वैसे तो ज्यादा चर्चा आमिर के रोल की हुई थी, लेकिन जिया खान का किरदार भी भुलाया नहीं जा सकता. जिया की आखिरी फिल्म 'हाउसफुल (2010)' थी, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया था. जिया का किरदार बहुत बड़ा नहीं था लेकिन अक्षय कुमार के साथ शुरूआती सीन्स में जिया काफी पसंद की गई थी.  जिया खान और सूरज पंचोली की लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रही थी.

उनकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, जिया कैसे अपने से दो साल छोटे सूरज पंचोली के प्यार में पड़ गईं उन्हें खुद पता नहीं चला. आखिरकार प्यार में नाकाम होकर जिया खान ने 3 जून, 2013 को एक सुसाइड नोट लिखा और फांसी लगा ली. सुसाइड नोट के चर्चे तो बहुत हुए लेकिन पब्लिक के बीच में वह कभी नहीं आ पाया. आज जिया खान को दुनिया को अलविदा कहे 10 साल हो चुके हैं. अपने छोटे से करियर में जिया ने एक अलग छाप छोड़ी थी. अब जिया खान की मौत के बाद उनकी मां ने सूरज पंचोली को हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगया था. जिसके बाद वह अभिनेता के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. 

अवॉर्ड नाइट शो में रवीना और भूमि के ग्लैमरस अंदाज ने लूटा फैंस का दिल

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, CM N Biren Singh के घर पर हमला