'झूमे जो पठान' गाने में शर्ट के बटन खुलने पर इतना शर्माने लगे थे शाहरुख खान, वीडियो देख आप भी होंगे हैरान

सिनेमा दर्शकों के बीच फिल्म पठान को देखने का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही हैं. शाहरुख खान की फिल्म के गाने 'झूमे जो पठान' को भी संगीत प्रेमी खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस गाने पर कई दर्शकों को सिनेमाघरों में जमकर डांस करते हुए भी देखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'झूमे जो पठान' गाने में शर्ट के बटन खुलने पर इतना शर्माने लगे थे शाहरुख खान
नई दिल्ली:

सिनेमा दर्शकों के बीच फिल्म पठान को देखने का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही हैं. शाहरुख खान की फिल्म के गाने 'झूमे जो पठान' को भी संगीत प्रेमी खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस गाने पर कई दर्शकों को सिनेमाघरों में जमकर डांस करते हुए भी देखा गया है. 'झूमे जो पठान' गाने में शाहरुख खान ने शर्ट के बटन खोल अपने शानदार एब्स दिखाकर फैंस के दिलों को भी जीता है. ऐसे में अब सिद्धार्थ आनंद ने खुलासा किया है कि इस गाने की शूटिंग के दौरान जब किंग खान शर्ट के बटन खोल रहे थे तो उन्हें काफी शर्म आ रही थी.

यश राज फिल्म्स ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर 'झूमे जो पठान' गाने की मेकिंग से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शाहरुख खान और फिल्म पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद गाने पर बात करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान 'झूमे जो पठान' गाने की मेकिंग को लेकर कहते हैं, 'हम ऐसे स्टेप्स करना चाहते थे जो आसान हो और जिसे हर कोई कर सके. यह एक मजेदार गाना है, यह एक पार्टी सॉन्ग है. आपको तुरंत नाचने का मन करता है.' गाने को बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है. अभिनेता ने खुलासा किया कि उनके पास अपनी बॉडी को दिखाने का कोई तरीका नहीं था लेकिन उन्होंने किंग खान को फिर से ऐसा करने को कहा था.

वीडियो में निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहते हैं, 'शाहरुख इतने शर्मीले हैं कि वह अपनी शर्ट का एक बटन भी नहीं खोलना चाहते हैं, लेकिन जब आपके पास ऐसी बॉडी है, तो आपको इसे फाड़ देना चाहिए और दुनिया को दिखाना चाहिए.' इसके बाद शाहरुख खान वीडियो में कहते हैं, 'मुझे काफी शर्म आ रही थी, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि जब मेरे बच्चे देखते हैं और युवा इसे देखते हैं, तो वह कहते हैं 'पापा लवली बॉडी', लेकिन यह बहुत डरावना है, मुझे नहीं पता कि मैं इसे दोबारा करूंगा या नहीं.' इसके अलावा किंग खान ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News April 3: हमारे देश को कई देशों ने लूटा है: ट्रंप | Trump Tariff Announcement