ज्वेल थीफ से लेकर एल2 एम्पुरान तक, इस हफ्ते ओटीटी पर दिखेगा एक्शन ही एक्शन, रिलीज होंगी ये 12 फिल्में और वेब सीरीज

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बहुत सारी नई फिल्में और वेब शोज रिलीज हो रहे हैं. जो हर किसी की पसंद का ध्यान रखते हैं. इस हफ्ते भी एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी से लेकर सस्पेंस तक, हर जॉनर के एंटरटेनमेंट के लिहाज से कंटेंट की भरमार है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जाने इस हफ्ते ओटीटी पर क्या क्या है देखने लायक
नई दिल्ली:

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बहुत सारी नई फिल्में और वेब शोज रिलीज हो रहे हैं. जो हर किसी की पसंद का ध्यान रखते हैं. इस हफ्ते भी एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी से लेकर सस्पेंस तक, हर जॉनर के एंटरटेनमेंट के लिहाज से कंटेंट की भरमार है. इस हफ्ते रिलीज होने वाले नए शोज और फिल्मों की लिस्ट में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की एक्शन थ्रिलर ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स, नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज यू का आखिरी सीजन, मोहनलाल की मलयालम एक्शन फिल्म  एल2: एम्पुरान, और पार्क जी हून की कोरियन ड्रामा वीक हीरो क्लास 2 शामिल हैं. चलिए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर और कौन कौन सा ऐसा कंटेंट है जो आपको खूब एंटरटेन करने को तैयार है.


23 अप्रैल


बुलेट ट्रेन एक्सप्लॉजन- नेटफ्लिक्स 
ये 1975 की फिल्म द बुलेट ट्रेन की रीमेक है. कहानी एक ऐसी ट्रेन की है जो टोक्यो जा रही है. इस ट्रेन में एक बम लगाया गया है जो ट्रेन की रफ्तार 100 किमी/घंटे से कम होने पर फट जाएगा. अब सभी की जान बचाने के लिए एक रेस शुरू हो जाती है.

कार्लोस अलकराज: माई वे –  नेटफ्लिक्स
ये डॉक्यूमेंट्री मशहूर टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज की जिंदगी पर बेस्ड है. इसमें उनके 2024 सीजन, पर्सनल लाइफ और टेनिस में उनके कॉन्ट्रीब्यूशन को दिखाया गया है.

Advertisement

एंडोर सीजन 2– जियो हॉटस्टार  
Star Wars सीरीज का ये हिस्सा कैसियन एंडोर की कहानी को आगे बढ़ाता है. एक चोर से रिबेल स्पाई बनने के इस मिशन में एंडोर का मिशन और भी खतरनाक हो जाता है.

Advertisement

24 अप्रैल


यू सीजन 5 – नेटफ्लिक्स  
ये सीजन जो गोल्डबर्ग की कहानी का आखिरी सीजन माना जा रहा है. इस सीजन में वो न्यू यॉर्क में अपनी परफेक्ट लाइफ जी रहा है. लेकिन उसका अतीत और खतरनाक इच्छाएं फिर से उसे घेर लेती हैं.

Advertisement

एल2: एम्पुरान –  जियो हॉटस्टार    
ये Lucifer फिल्म का दूसरा भाग है. जिसमें मोहनलाल एक ग्लोबल क्राइम सिंडिकेट के लीडर बनने की जर्नी में कई मुश्किलों का सामना करते हैं.

Advertisement

वीरा धीरा सूरन पार्ट-2 – अमेजन प्राइम वीडियो 
विक्रम की ये तमिल फिल्म एक किराना दुकानदार की कहानी है. जिसकी जिंदगी में घटी कुछ पुरानी घटनाएं उसे फिर से परेशान करने आती है.

25 अप्रैल


हैवॉक – नेटफ्लिक्स 
टॉम हार्डी की ये एक्शन थ्रिलर एक पुलिस ऑफिसर की कहानी है. जो एक पॉलिटिशियन के बेटे को बचाने के लिए अंडरवर्ल्ड में उतरता है.


वीक हीरो क्लास 2 –  नेटफ्लिक्स
पार्क जी हून का ये ड्रामा एक ऐसे स्टूडेंट की कहानी है. जो दोस्त को बचाने में नाकाम होने के बाद एक नए स्कूल में जाता है. यहां वो खुद को स्ट्रॉन्ग साबित करने की पूरी कोशिश करता है. 


ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स –  नेटफ्लिक्स    
दो चोर, एक बेशकीमती हीरा और एक दूसरे से पहले उसे हासिल करने की होड़. सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ये थ्रिलर एक मजेदार ब्रेन गेम की तरह है. जो आपको कुर्सी से बांध कर रखेगी.


काजिलियनेयर – जियो हॉटस्टार  
ये एक लड़की और उसके ठग माता-पिता की कहानी है. उन सबकी जिंदगी उस वक्त बदल जाती है जब एक अजनबी उनकी टीम में शामिल होता है.


अय्याना माने – जी3  
ये कन्नड़ थ्रिलर एक नई दुल्हन जाजी की कहानी है. जो अपने परिवार की रहस्यमयी मौतों और एक पवित्र मूर्ति से जुड़े सच को खोजने निकलती है.


वोंडला एलए सीजन 2 – एप्पल टीवी प्लस  
ये एक फ्यूचरिस्टिक कहानी है. जिसमें ईवा नाम की लड़की अर्थ पर आती है और यहां उसे एलियंस मिलते हैं. एलियंस ये मानते हैं कि उस में कुछ खास शक्तियां हैं.  

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: जहां हुआ आतंकी हमला वहां अब क्या हैं हालात? देखें LIVE VIDEO | Jammu Kashmir