नेटफ्लिक्स पर ज्वेल थीफ ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, बनी 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म

मार्फ्लिक्स पिक्चर्स की नवीनतम पेशकश ज्वेल थीफ - द हाइस्ट बिगिन्स ने रिकॉर्ड तोड़ने का संकल्प लिया है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने पहले ही उपलब्धियों की एक लंबी सूची बना ली है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेटफ्लिक्स पर ज्वेल थीफ ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

मार्फ्लिक्स पिक्चर्स की नवीनतम पेशकश ज्वेल थीफ - द हाइस्ट बिगिन्स ने रिकॉर्ड तोड़ने का संकल्प लिया है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने पहले ही उपलब्धियों की एक लंबी सूची बना ली है, और अब सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद के इस सह-निर्माण ने आधिकारिक रूप से 2025 में नेटफ्लिक्स की सबसे अधिक देखी गई फ़िल्म का खिताब हासिल कर लिया है, जिसने अपने पहले दो हफ्तों में ही 16.1 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. फिल्म के उल्लेखनीय प्रदर्शन की शुरुआत इसके पहले हफ्ते में 7.8 मिलियन व्यूज के साथ हुई, इसके बाद दूसरे हफ्ते में 8.3 मिलियन व्यूज के साथ यह और भी मजबूत हो गया. इसी के साथ फिल्म ने स्ट्रीमिंग चार्ट में भी टॉप स्थान हासिल किया.

फिल्म की सफलता का श्रेय कई कारकों को दिया जा सकता है, जिसमें मार्फ्लिक्स और आनंद की जोड़ी शामिल है, जो अपनी बेहतरीन, बिना किसी समझोता के फिल्म निर्माण और प्रोडक्शन वैल्यू के लिए जाने जाते हैं, इसके बाद फ़िल्म की स्टारकास्ट की प्रभावशाली मौजूदगी, और फ़िल्म की अनोखी मार्केटिंग रणनीति शामिल हैं. अपनी रिलीज़ के बाद से ही, 'ज्वेल थीफ' को एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन वाली फ़िल्म के तौर पर सराहा जा रहा है, जिसे दर्शक आराम से अपने घरों में बैठकर परिवार संग देख सकते हैं.

स्ट्रीमिंग आंकड़ों के साथ-साथ फ़िल्म के आकर्षक गानों ने भी लोकप्रियता में चार चांद लगाए हैं. इन तमाम उपलब्धियों के साथ, 'ज्वेल थीफ' ने 2025 की बाकी सभी स्ट्रीमिंग रिलीज़ के लिए एक नई और ऊंची मिसाल कायम कर दी है.

Featured Video Of The Day
IPS Pooran Singh के घर पहुंचे Rahul Gandhi, बताया परिवार ने क्या कहा | Haryana | Congress