जया प्रदा ने 60 की उम्र में किया 'मुझे नौलखा मंगा दे रे' गाने पर जोरदार डांस, VIDEO देख पानी भरती नजर आएंगी आज की एक्ट्रेस

60 साल की उम्र में अभिनेत्री ने अब एक बार फिर से अपने डांस का जलवा दिखाया है. जिसे देखने के बाद हर कोई जयाप्रदा की जमकर तारीफ कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
60 साल की उम्र में जयाप्रदा ने किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरत और दिग्गज अदाकारा जयाप्रदा लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं. वह अपने समय की हिट अभिनेत्रियों में से एक रह चुकी हैं. जयाप्रदा ने फिल्मों में अपनी एक्टिंग के अलावा डांस से भी दर्शकों के दिलों को जीता था. 60 साल की उम्र में अभिनेत्री ने अब एक बार फिर से अपने डांस का जलवा दिखाया है. जिसे देखने के बाद हर कोई जयाप्रदा की जमकर तारीफ कर रहा है. दरअसल जयाप्रदा और रीना रॉय हाल ही में टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 में मेहमान के तौर पर पहुंची. 

सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट इंडियन आइडल 13 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो जारी किया है. वीडियो में जयाप्रदा को ग्रीन कलर के अनारकली के सूट में देखा जा सकता है. शो के स्टेज पर उनके साथ कंटेस्टेंट अमरजीत जयकर नजर आ रहे हैं. वीडियो में जयाप्रदा अपने सुपरहिट गाने 'मुझे नौलखा मंगा दे रे' पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके डांस स्टेप्स देख आज की अभिनेत्रियां भी पानी भरती रह जाएंगी पानी.

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का यह वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर जयाप्रदा के डांस की तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि राजनीति में आने से पहले जयाप्रदा ने कई हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम किया. उन्होंने सरगम (1979), कामचोर (1982), तोहफा (1984), शराबी (1984), मकसूद (1984), संजोग (1985), आखिरी रास्ता (1986), एलान-ए-जंग (1989) जैसी फिल्मों में काम किया है.  जयाप्रदा राज्यसभा सांसद और फिर लोकसभा सांसद रह चुकी हैं. वह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article