'जया जया जया हे' मचा रही बॉक्स ऑफिस पर धमाल, मलयालम सिनेमा की बड़ी फिल्म साबित होने को है तैयार

'जया जया जया हे' चीयर्स एंटरटेनमेंट्स की लगातार दूसरी ब्लॉकबस्टर होगी और 2022 में मॉलीवुड की सबसे बड़ी फैमिली हिट होने वाली है. बेसिल जोसेफ और दर्शना राजेंद्रन के लीड रोल वाली इस फिल्म का निर्देशन विपिन दास ने किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फिल्म 'जया जया जया हे'
नई दिल्ली:

'जया जया जया हे' चीयर्स एंटरटेनमेंट्स की लगातार दूसरी ब्लॉकबस्टर होगी और 2022 में मॉलीवुड की सबसे बड़ी फैमिली हिट होने वाली है. बेसिल जोसेफ और दर्शना राजेंद्रन के लीड रोल वाली इस फिल्म का निर्देशन विपिन दास ने किया गया है. लक्ष्मी वारियर और गणेश मेनन ने इसे चीयर्स एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बहुप्रशंसित मलयालम हिट फिल्म जानेमन के बाद प्रड्यूस किया है और सोपर डूपर फिल्म्स के बैनर तले अमल पॉलसन द्वारा को-प्रड्यूस किया गया है.

फिल्म ने पिछले महीने की 28 तारीख से केरल और जीसीसी के सिनेमाघरों में धूम मचाई हुई है और दर्शकों द्वारा इसे काफी पसंद किया गया है. इसके साथ ही यह हाल ही में मलयालम सिनेमा में सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म के निर्देशक विपिन दास ने स्वयं नशीद मुहम्मद फैमी के साथ इस फिल्म की कहानी को लिखा है. फिल्म में बेसिल जोसेफ, दर्शना राजेंद्रन, आनंद मनमाधन, अज़ीज़ नेदुमंगड, सुधीर परवूर और अन्य कलाकार शामिल है. हीरो बेसिल जोसेफ को उनकी निर्देशित फिल्म मिनल मुरली के लिए विश्व स्तर पर जाना जाता है और एक्ट्रेस दर्शना बहुचर्चित फिल्म हृदयम की हीरोइन थीं.


'जया जया जया हे' एक फूल फैमिली एंटरटेनमेंट पैकेज है, जिसकी कहानी राजेश और जया के वैवाहिक जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. निर्देशक एक बहुत ही प्रासंगिक सामाजिक मुद्दे को सबसे मजाकिया तरीके से व्यक्त करने में सफल रहे हैं और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म इस साल (2022) में मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी हिट के रूप में उभर रही है. जया जया जया हे ने केरल और जीसीसी के शुरुआती रिलीज प्वाइंट से अकेले लगभग 35 करोड़ रुपये एकत्र किए. फिल्म न केवल एक ब्लॉकबस्टर बनी है बल्कि इसने समीक्षकों से भी शानदार समीक्षा प्राप्त की. अब यह फिल्म अन्य भारतीय राज्यों में अपने ड्रीम रन को आगे बढ़ा रही है. जया जया जया जया हे को 11 नवंबर, 2022 को शेष भारत के सेंटर में रिलीज़ किया गया और इसका व्यापक प्रभाव पड़ रहा है. केरल से पहले दिन में ही फिल्म ने लगभग 85 लाख का कलेक्शन किया है.

Featured Video Of The Day
Indian Army on India Pakistan Conflict: सेना की काउंटर अटैक की छूट | India Pak Ceasefire Updates