फ्री में मौजूद यूट्यूब पर इस फिल्म का नहीं कोई मुकाबला, देख चुके हैं 90 करोड़ से ज्यादा लोग, मिलेगा एक्शन ही एक्शन

साउथ इंडियन मूवी स्टार बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की एक फिल्म इस बात का बड़ा उदाहरण बन चुकी है. उनकी फिल्म को यू ट्यूब पर इतना पसंद किया जा रहा है कि हिट्स की गिनती बढ़ती ही चली जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूट्यूब पर इस फिल्म को मिले 90 करोड़ से ज्यादा व्यूज
नई दिल्ली:

साउथ की मूवीज इन दिनों हिंदी क्षेत्र के बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाती हैं. इससे पहले तक  जब पैन इंडिया मूवीज का कल्चर नहीं था. तब भी हिंदी बेल्ट के दर्शक साउथ की मूवीज खूब देखा करते थे.  तब उन मूवीज के जरिए एंटरटेन होने का प्लेटफॉर्म था यू ट्यूब. आज भी बहुत सी साउथ इंडियन मूवीज जो हिंदी में रिलीज नहीं होती हैं उनका हिंदी रीमेक यू ट्यूब पर अपलोड होता है और खूब पसंद भी किया जाता है. साउथ इंडियन मूवी स्टार बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की एक फिल्म इस बात का बड़ा उदाहरण बन चुकी है. उनकी फिल्म को यूट्यूब पर इतना पसंद किया जा रहा है कि हिट्स की गिनती बढ़ती ही चली जा रही है.

कौन सी है ये फिल्म ?

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, इस फिल्म का नाम है जया जानकी नायक खूंखार. बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की इस फिल्म को यू ट्यूब पर जम कर पसंद किया जा रहा है. फिल्म के व्यूज सुनेंगे तो आपके होश ही उड़ जाएंगे. इस फिल्म को पांच साल में नब्बे करोड़ से ज्यादा लोग यू ट्यूब पर देख चुके हैं. आप अगर इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो पैन मूवीज के चैनल पर जा सकते हैं. जहां 5.7 मिलियन लोगों ने इसे जमकर पसंद भी किया है. और, बात करें कमेंट्स की तो 99 हजार 243 से ज्यादा लोग फिल्म की तारीफ में कमेंट भी कर चुके हैं. फिल्म देखने के लिए यहां क्लिक करें.

ये फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक रोमांटिक एक्शन मूवी है. जिसमें बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की एक्टिंग के काफी फ्लेवर नजर आते हैं. फिल्म गगन और स्वीटी नाम के दो युवाओं की स्टोरी है. जिन्हें आपस में प्यार हो जाता है. लेकिन स्वीटी के पिता गगन को पसंद नहीं करते हैं. इसके बाद फिल्म में कुछ ऐसे ट्विस्ट आते हैं और इंसिडेंट्स होते हैं कि गगन हमेशा स्वीटी को प्रोटेक्ट करने की कसम खाता है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था बोयापति श्रीनू ने. स्वीटी के किरदार में आपको रकुल प्रीत नजर आएंगी. उनके अलावा जगपति बाबू, सरथ कुमार और प्रज्ञा जायसवाल भी इस फिल्म में अहम रोल में हैं. 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Jamaat-e-Islami पर Police और CRPF की Raid, Delhi Blast से कनेक्शन! | Pulwama