पैपराजी से प्यार से मिलीं जया बच्चन, वीडियो देख फैंस भी रह गए हैरान, एक्ट्रेस बोलीं- जब मैं तैयार होती हूं...

इन दिनों जया बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फोटो खिंचवाने के लिए राजी होती हुई नजर आईं और हंसती-मुस्कुराती हुई दिखीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाया बच्चन का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

जया बच्चन (Jaya Bachchan) की ज्यादातर वीडियो सोशल मीडिया पर भड़कने वाली होती है. खासकर उस समय जब पैपराजी उनकी तस्वीर लेती है या कोई फैन उनके साथ फोटो खिंचवाता है. लेकिन इन दिनों जया बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फोटो खिंचवाने के लिए राजी होती हुई नजर आईं और हंसती-मुस्कुराती हुई दिखीं. यकीनन जया बच्चन का ये अंदाज आपको काफी पसंद आएगा. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

पैपराजी से प्यार से मिलीं जया बच्चन 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन बड़े प्यार से फोटो खिंचवा रही है और पैपराजी को बताया कि किस समय वह फोटो खिंचवाने के लिए तैयार नहीं रहती है. उन्होंने पैपराजी से कहा- "जब मैं तैयार नहीं होती और आप चोरी-छिपे फोटो लेते हो, तो मुझे अच्छा नहीं लगता, लेकिन अभी मैं जिस इवेंट में आई हूं और पूरी तरह से तैयार हूं, तो मुझे फोटो खिंचवाने में कोई परेशानी नहीं है. लेकिन आप आराम से फोटो ले सकते".
 

बता दें, पैपराजी के साथ वह काफी अच्छे से बात करती हुई नजर आई. वहीं जब जया बात कर रही थीं, उस समय एक पैपराजी ने अपने साथी को इनफॉर्मल चैट रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए बोला, इस पर जया ने इशारा करते हुए कहा, जब मैं तैयार होती हूं, तब ठीक है, लेकिन जब मैं तैयार नहीं होती हूं और आप लोग फोटो लेते हो तो फिर थोड़ी परेशानी होती है.

वीडियो देख लोगों ने दिए रिएक्शन

सोशल मीडिया पर जया बच्चन के हंसते- मुस्कुराते वीडियो को देखकर लोगों ने खूब तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है, जैसे सदियों बाद जया बच्चन को हंसते हुए देखा हो', दूसरे यूजर ने लिखा, ' हम तो भूल गए थे कि जया बच्चन हंसती भी है', तीसरे यूजर ने लिखा, 'आज लगता है मैडम अच्छे मूड में है'. बता दें, धड़ाके से वायरल हुए जया बच्चन के इस वीडियो को लाखों की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं.




 

Featured Video Of The Day
Manali Floods: बारिश के चलते मनाली के 4000 Hotels में पसरा सन्नाटा, Ground Report से समझिए हालात