जया बच्चन की मां अस्पताल में भर्ती, अब सर्जरी को लेकर टेंशन में परिवार

फ्री प्रेस जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन की मां इंदिरा भादुरी की पेसमेकर सर्जरी की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अपनी नानी के साथ अभिषेक बच्चन
नई दिल्ली:

दिग्गज एक्ट्रेस और पॉलिटीशियन जया बच्चन की मां इंदिरा भादुरी के मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 93 साल की महिला को बुधवार (6 नवंबर) को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उनकी पेसमेकर सर्जरी करानी होगी.

जया बच्चन की मां इंदिरा भादुरी अस्पताल में भर्ती

फ्री प्रेस जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन की मां इंदिरा भादुरी की पेसमेकर सर्जरी की जाएगी. पेसमेकर जिसे कार्डियक पेसिंग डिवाइस कहा जाता है...एक छोटा सा बैटरी से चलने वाला डिवाइस है जो इररेगुलर हार्टबीट को कंट्रोल करने के काम आता है.

हाल में आर्चीज की स्क्रीनिंग पर दिखीं थी जया बच्चन 

दूसरी तरफ जया बच्चन को हाल ही में जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी 'द आर्चीज' के ग्रैंड प्रीमियर नाइट में देखा गया था. यह फिल्म शाहरुख खान-गौरी खान की बेटी सुहाना खान, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और खुशी कपूर समेत उनके पोते अगस्त्य नंदा के एक्टिंग करियर की शुरुआत है. सितारों से सजी स्क्रीनिंग मंगलवार 5 दिसंबर को हुई. इस स्क्रीनिंग में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या, श्वेता नंदा, नव्या नवेली नंदा और पूरा बच्चन परिवार स्टार कास्ट का उत्साह बढ़ाने के लिए आया था.

Advertisement

इसके अलावा कैटरीना कैफ, शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान, बेटे अबराम और आर्यन खान के साथ बेटी सुहाना, जान्हवी कपूर, फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन, आदित्य रॉय कपूर, करन जौहर, रेखा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए. इस मौके पर बॉबी देओल, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, बोनी कपूर, शरवरी वाघ, विक्की कौशल समेत दूसरे लोग पहुंचे.

Advertisement

वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं जया बच्चन

जया बच्चन ने अपने लंबे और शानदार करियर में कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, फिजा जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आईं. वह राजनीति में भी एक्टिव हैं. फिल्मी पर्दे की बात करें तो उन्हें हाल में करन जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: 20 साल बाद एक मंच पर दोनो भाई, Raj और Uddhav Thackeray की बड़ी बातें