बेटे अभिषेक के साथ सेल्फी ले रहे फैंस को देख भड़कीं जया बच्चन, गुस्से में कहा- 'शर्म नहीं आती आप लोगों को'

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. इनके फैंस उन्हें देखकर तुरंत तस्वीरें क्लिक करवाने लगते है और ऑटोग्राफ लेने लगते है. दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन की भी काफी फैन फॉलोइंग हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बेटे अभिषेक के साथ सेल्फी ले रहे फैंस को देख भड़कीं जया बच्चन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. इनके फैंस उन्हें देखकर तुरंत तस्वीरें क्लिक करवाने लगते है और ऑटोग्राफ लेने लगते है. दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन की भी काफी फैन फॉलोइंग हैं. लेकिन उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह तस्वीरें क्लिक करने पर फैंस पर जमकर गुस्सा करती दिखाई दे रही हैं. गुस्सा करते हुए अमिताभ बच्चन की पत्नी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जया बच्चन के गुस्सा का वीडियो दुर्गा पूजा के पंडाल है.

दरअसल जया बच्चन हाल ही में बेटे अभिषेक बच्चन के साथ भोपाल के काली बरी मंदिर गई थीं. इस दौरान मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली. मंदिर में अभिषेक और जया बच्चन को देख कुछ लोग तस्वीरें क्लिक करवाने लगे. जिसको देखर दिग्गज अभिनेत्री को गुस्सा आ गया और उन्होंने फैंस को खरी-खोटी सुना दी. एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर अभिषेक बच्चन और जया बच्चन का वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

वीडियो में अभिषेक बच्चन फैंस के साथ सेल्फी ले रहे हैं, जबकि जया बच्चन फैंस पर गुस्सा करते हुए चिल्ला रही हैं. वह कहती हैं, 'क्या कर रहे हैं ? मना किया है, थोड़ा तो लिहाज करिए. भोपाल के लोगों में कुछ तो लिहाज होगा.' अभिषेक बच्चन की फिर फीमेल फैंस तस्वीरें क्लिक करवा रही होती हैं. इस पर जया बच्चन फिर चिल्लाते हुए कहती हैं, 'आप लोग तो छोड़ दीजिए न ? क्या कर रहे हैं आप लोग ? शर्म नहीं आती आप लोगों को.' सोशल मीडिया पर अब जया बच्चन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Virat Kohli News: Rohit Sharma के बाद विराट कोहली के Retirement की खबर...Team India में सब ठीक नहीं?