जया बच्चन का इस एक्ट्रेस से हो गया था झगड़ा! शूटिंग करने के बावजूद फिल्म से निकलवाया, हुईं अनबन, लगभग हो गई थी बैन

जया बच्चन ने हाल ही में अपना 77वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसी के चलते हम उनसे जुड़ी एक कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में आपको बताने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जया बच्चन के कारण इन दो एक्ट्रेसेस के करियर पर पड़ा असर
नई दिल्ली:

जया बच्चन बॉलीवुड की दिग्गज अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने करियर में गुड्डी, अभिमान, मिली और अनामिका जैसी फिल्मों में काम कर डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन गईं. हालांकि अपनी फिल्मों के अलावा जया बच्चन कॉन्ट्रोवर्सी में रहती है, जिसका कारण उनका गुस्सा और बयान हैं. इसके अलावा एक जमाने में कई एक्ट्रेसेस के साथ उनकी प्रतिद्वंदी भी देखने को मिली थी. इतना ही नहीं यह भी कहा गया कि जया बच्चन ने दो हीरोइनों को फिल्मों से निकलवा दिया था. 

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं मौसमी चटर्जी थीं, जिन्हें गुलजार की 1972 में आई फिल्म कोशिश से हटा दिया गया था और जया बच्चन को साइन कर लिया गया था. जबकि वह 3 दिन की शूटिंग कर चुकी थी. इस बारे में मौसमी चटर्जी ने 2023 में लहरें रेट्रो का दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने तीन दिन शूटिंग की और मैं देख सकती थी कि उन तीन दिनों में क्या-क्या जोड़-तोड़ किए गए. मैं जया बच्चन की सेक्रेटरी को देख सकती थी, जो सुबह से लेकर रात तक दफ़्तर में रहती थी. और अचानक गुलज़ार दा, जिन्हें मैं 'गीतांजलि' के समय से जानती थी और जो मेरी सास को उर्दू पढ़ाते थे, उन्होंने कहा कि तुम्हें कल से थोड़ी देर रात तक शूटिंग करनी होगी.'

मौसमी के अनुसार, उन्होंने गुलजार से कहा कि वे हाल ही में मां बनी हैं और बच्चा छोटा है. वे सिर्फ एक शिफ्ट में ही शूटिंग कर सकती हैं. इस पर गुलजार ने कहा कि इस रोल के लिए कई दूसरी हीरोइनें कतार में हैं. फिर मौसमी चटर्जी ने फिल्म छोड़ दी और जया बच्चन की एंट्री हो गई.जया बच्चन का असर परवीन बॉबी पर भी पड़ा, जो पहले 'सिलसिला' फिल्म का हिस्सा थीं. जबकि फिल्म में रेखा और अमिताभ बच्चन भी थे. लेकिन परवीन को किसी बहाने से मेकर्स ने फिल्म से निकाल दिया और फिर जया बच्चन को साइन कर लिया.

इस बारे में एक्टर रंजीत ने 'एएनआई' को बताया, उन्होंने कहा, 'एक बार वह बहुत परेशान थीं और रो रही थीं. मैंने उनसे पूछा कि परवीन क्या हुआ. हम कश्मीर में थे और मुझे यह बताने में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि यह सच है. एक फिल्म 'सिलसिला' बनाई गई थी और परवीन बॉबी लीड थीं, लेकिन उन्हें फिल्म छोड़ने के लिए कहा गया था. और एक ड्रामा के कारण उन्होंने रेखा और जया भादुड़ी को फिल्म में ले लिया.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: जंगल राज, Nitish Kumar और Tejashwi Yadav पर सवाल, भड़क उठे Pappu Yadav