शाहरुख खान की 'जवान' का 'जिंदा बंदा' गाना रिलीज, असली मजा हिंदी नहीं तमिल वर्जन का है, जानें क्यों

शाहरुख खान की 'जवान' का पहला गाना 'जिंदा बंदा' रिलीज हो गया है. लेकिन दिलचस्प यह है कि इस गाने को हिंदी में सुनने पर यह अटपटा लग रहा है जबकि तमिल वर्जन फुलटू मजा दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का जिंदा बंदा गाना हुआ रिलीज
का
नई दिल्ली:

बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जवान' को लेकर उत्साह नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है क्योंकि आज फिल्म का पहला गाना 'जिंदा बंदा' जारी कर दिया गया है. अपने एक्शन से भरपूर सीन्स और किक देने वाले रोमांच की झलक देने के बाद, फिल्म से अब अनिरुद्ध का फुट-टैपिंग डांस नंबर सामने आया है जो हर तरफ अपनी जोश से भरी एनर्जी के साथ आग लगा देगा. ये एक सेलिब्रेटरी ट्रैक है जो अनिरुद्ध के सिग्नेचर म्यूजिक प्रतिभा के साथ जीवंत हो उठता है, जो वॉल्यूम बढ़ाने और हर किसी को झूमने के लिए मजबूर करने का वादा करता है. 

गाने को फेमस शोबी ने कोरियोग्राफ किया हैं, जो ट्रैक की ऊर्जा को बढ़ाता है और जो यकीनन दर्शकों को दीवाना कर देगा. प्रशंसित इरशाद कामिल के लिरिक्स के साथ, 'जिंदा बंदा' अनिरुद्ध की बहुमुखी प्रतिभा को भी दर्शाता है, जिन्होंने न केवल 'जवान' के लिए पूरे एल्बम की रचना की, बल्कि एनर्जी से भरपूर इस डांस नंबर को अपनी आवाज भी दी. यह गाना फिल्म की भावना, भव्यता, जीवंतता और उत्सव को जाहिर करता है. 'जिंदा बंदा' गाने को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है, लेकिन हिंदी से ज्यादा यह गाना तमिल में सुनने में ज्यादा अच्छा लग रहा है. 

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit | Gautam Singhania ने बताया भारतीय उपभोक्ताओं का Raymond पर भरोसा कैसे बना?