दो दिन में 200 करोड़, दुनियाभर में छाई शाहरुख खान की जवान, जानें कितना रहा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Jawan Worldwide Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान की जवान की भारत ही दुनियाभर में दहाड़ देखने को मिल रही है, जो 100 करोड़ दो दिन में कलेक्शन देखकर लगाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Jawan Worldwide Box Office Collection Day 2 फिल्म ने की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Jawan Worldwide Box Office Collection Day 2: जवान से शाहरुख खान की बादशाहत का नया आयाम सेट होता दिख रहा है. जहां फिल्म ने पहले ही दिन भारत में 74 करोड़ से ज्यादा और दुनियाभर में 129 करोड़ की कमाई करके हिंदी सिनेमा के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए तो वहीं दूसरे दिन भी किंग खान का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला है क्योंकि भारत में फिल्म ने 100 करोड़ तो वहीं दुनियाभर में 200 करोड़ का आंकड़ा जवान ने पार कर लिया है. जबकि वीकेंड पर यह कलेक्शन इतना बढ़ने की उम्मीद है कि फिल्म बजट की कमाई हासिल कर लेगी, जो कि किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है. 

आंकड़ों के अनुसार जवान ने दूसरे दिन भारत में 53 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि दुनिया में यह आंकड़ा 200 करोड़ पार हो गया है.

Advertisement

पहले दिन की बात करें तो 74.5 करोड़ फिल्म ने कमाई की थी. जबकि दुनियाभर में 129.7 करोड़ की कमाई फिल्म ने ओपनिंग डे पर हासिल की थी. 

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा साल 2023 की शुरुआत में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म की बात करें तो पहले दिन 57 करोड़ की ओपनिंग की थी, जबकि दो दिन में 70 करोड़ की कमाई हासिल कर ली थी. वहीं पहले वीकेंड पर आंकड़ा 100 करोड़ पार हुआ था. लेकिन जवान ने दो दिनों में ही यह कलेक्शन हासिल कर लिया है. जबकि लगातार कमाई के बाद यह रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article