'जवान' के लिए कलाकारों ने ली इतनी मोटी फीस, शाहरुख खान ने तो 100 करोड़ के साथ मांगी है कमाई में इतनी हिस्सेदारी

उम्मीद के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म जवान जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है. चलिए जानते हैं कि शाहरुख खान से लेकर नयनतारा तक, फिल्म की स्टारकास्ट को इसके लिए कितनी फीस मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जानिए शाहरुख खान और नयनतारा से लेकर स्टारकास्ट को मिली कितनी फीस
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. पठान के बाद शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज था और शाहरुख खान के फैंस भी इस फिल्म का काफी समय से वेट कर रहे थे. इस लिहाज से फिल्म को काफी अच्छी ओपनिंग मिली है. जवान की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और दीपिका पादुकोण हैं. चलिए जानते हैं कि जवान की स्टारकास्ट ने इस फिल्म के लिए कितना चार्ज किया है.

शाहरुख खान
शाहरुख खान ने जवान में दो रोल प्ले किए हैं.कहा जा रहा है कि एटली की इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने करीब 100 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. इतना ही नहीं खबर ये भी है कि शाहरुख खान फिल्म की अर्निंग में 60 फीसदी की हिस्सेदारी भी ले रहे हैं.  

विजय सेतुपति
साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले विजय सेतुपति ने भी जवान में काफी शानदार रोल निभाया है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए विजय सेतुपति को 21 करोड़ रुपए की फीस दी गई है.

नयनतारा
साउथ की शानदार एक्ट्रेस नयनतारा की ये बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म में नयनतारा शाहरुख खान की हीरोइन बनी हैं. कहा जा रहा है कि जवान के लिए नयनतारा को करीब 10 करोड़ रुपए की फीस दी गई है.

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ पठान में भी थीं और ये फिल्म जबरदस्त तरीके से हिट हुई थी. हालांकि कहा जा रहा है कि दीपिका बॉलीवुड में एक फिल्म के लिए 15 से 30 करोड़ चार्ज  करती हैं, लेकिन जवान के लिए उनको कितना पैसा मिला है, ये जानकारी नहीं मिल पाई है.

प्रियामणि
शाहरुख खान के साथ चेन्नई एक्सप्रेस में काम करने वाली एक्ट्रेस प्रियामणि को भी फिल्म में खास किरदार मिला है. कहा जा रहा है कि प्रियामणि को इस किरदार के लिए 2 करोड़ रुपए दिए गए हैं. 

Featured Video Of The Day
Gwalior CSP Hina Khan ने क्यों लगाया जय श्रीराम का नारा? | Sumit Awasthi | Khabron Ki Khabar