पहले ही दिन 'जवान' के आए बुरे दिन ! रिलीज के कुछ ही घंटे में HD प्रिंट में लीक हो गई शाहरुख खान की फिल्म

सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही शाहरुख खान की यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. जिसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पड़ने वाला है. जवान के लीक होने की जानकारी शाहरुख खान के एक फैन सोशल मीडिया के जरिए दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रिलीज के कुछ ही घंटे में HD प्रिंट में लीक हो गई शाहरुख खान की फिल्म जवान
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की जवान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फर्स्ट डे फर्स्ट शो ही फिल्म का दर्शकों के बीच शानदार क्रेज देखने को मिल रहा है. दर्शक शाहरुख खान की फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लेकिन इस बीच किंग खान और जवान के मेकर्स के लिए बुरी खबर है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही शाहरुख खान की यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. जिसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पड़ने वाला है. जवान के लीक होने की जानकारी शाहरुख खान के एक फैन सोशल मीडिया के जरिए दी है. 

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जवान का एचडी प्रिंट ऑनलाइन लीक हो गया है. जिसे कुछ लोग फ्री डाउनलोड ऐप, टैलीग्राम और टोरेंट साइट से डाउनलोड कर रहे हैं. पहले ही दिन जवान के ऑनलाइन लीक होने का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर दिखेगा. आपको शाहरुख खान ने एक बार फिर से फिल्म जवान से दर्शकों के दिलों की जीत लिया है. फिल्म में उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण (कैमियो रोल में), सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. 

Advertisement

शाहरुख खान के साथ इन सभी की एक्टिंग को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन उस वक्त सिनेमाघर में बैठे दर्शक हैरान हो गए जब जवान में संजय दत्त की एंट्री हुई. जी हां, संजय दत्त की एंट्री पर सिनेमाघरों में जमकर सीटियां बजी हैं. संजय दत्त जवान में कैमियो रोल कर रहे हैं. वहीं अब सोशल मीडिया फिल्म जवान से जुड़ा संजय दत्त की सीन वायरल हो रहा है. जिसमें वह सेना को जेल का दरवाजा तोड़ने का निर्देश देते दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में संजय दत्त को बिल्कुल साउथ के गेटअप में देखा जा सकता है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी