'जवान' का गुरु है 'पुष्पा', सोशल मीडिया पर खुल्लम-खुल्ला हो गया ऐलान

क्या आप जानते हैं कि जवान करने से पहले शाहरुख खान ने साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा को तीन दिन में तीन बार देखा था. किंग खान ने अल्लू अर्जुन को यह भी कहा है कि उन्होंने उनसे पहुंच कुछ सीखा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जवान ने पुष्पा से सीखा एक्शन सीन
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों खूब चर्चा में बने गए हैं. किंग खान की यह फिल्म हर किसी के दिलों को जीत रही है. आम से लेकर खास तक, हर कोई जवान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. फिल्मी सितारों ने भी शाहरुख खान की फिल्म की जमकर तारीफ की है. फिल्म में उनके एक्शन को खूब सराहा जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जवान करने से पहले शाहरुख खान ने साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा को तीन दिन में तीन बार देखा था. किंग खान ने अल्लू अर्जुन को यह भी कहा है कि उन्होंने उनसे पहुंच कुछ सीखा है. 

दरअसल जवान की शानदार कामयाबी के बाद हाल ही में अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान की और उनकी फिल्म की जमकर तारीफ की. उन्होंने किंग खान का ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, 'जवान के ब्लॉकबस्टर होने के लिए जवान की पूरी टीम को बधाई. फिल्म की सभी कलाकारों, तकनीशियनों, क्रू और निर्माताओं को हार्दिक शुभकामनाएं. शाहरुख खान गुरू का अब तक का सबसे विशाल अवतार है, सर, मैं आपके लिए सचमुच बहुत खुश हूं.' अल्लू अर्जुन के इस ट्वीट का किंग खान ने शानदार अंदाज में जवाब दिया है. 

शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आपके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और जब स्वैग की बात आती है और 'द फायर' खुद मेरी तारीफ करता है...वाह...इसने मेरा दिन बना दिया!!! जवान होने का अहसास अब दो बार हो चुका है!!! मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैंने आपसे कुछ न कुछ सीखा होगा क्योंकि मैंने पुष्पा को तीन दिनों में तीन बार देखा था!!! आपको बहुत-बहुत धन्यवाद और जितनी जल्दी हो सके व्यक्तिगत रूप से आकर आपसे मिलूंगा स्वैग करते रहो!!!  सोशल मीडिया पर किंग खान का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. 

Featured Video Of The Day
Trump Tariffs: 'अमेरिकी सामानों का बायकॉट करेंगे'ट्रंप को किसने दी ये धमकी? | Trump Tariff On India
Topics mentioned in this article