ये है 'जवान' की अब तक की असली कमाई, शाहरुख खान की फिल्म ने पहले वीकेंड में छाप डाले इतने करोड़ रुपये

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज होने के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. यह फिल्म पिछले हफ्ते गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जवान ने अपने पहले वीकेंड की कमाई कर ली है, जोकि ऐतिहासिक और रिकॉर्ड तोड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'जवान' के पहले वीकेंड की कमाई देख आप भी होंगे हैरान
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज होने के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. यह फिल्म पिछले हफ्ते गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जवान ने अपने पहले वीकेंड की कमाई कर ली है, जोकि ऐतिहासिक और रिकॉर्ड तोड़ रही है. शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की इस फिल्म ने न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में शानदार कमाई की है. अब जवान के पूरे वीकेंड की कमाई का फाइल कलेक्शन सामने आ गया है. जिससे जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. 

रेड चिली ने जवान के पूरे वीकेंड कलेक्शन की जानकारी दी है. शाहरुख खान की इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर कुल 520.79 करोड़ रुपये की कमाई की है. पहले वीकेंड पर हिंदी सिनेमा में इतनी कमाई करने वाली जवान पहली फिल्म बन गई है. जवान ने अपने चौथे दिन सभी भाषाओं में (शुरुआती अनुमान) 82.00 करोड़ की भारतीय कमाई की. यानी भारत में अब तक शाहरुख खान की फिल्म 287.06 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. जवान ने दूसरे दिन 53.23 करोड़ (सभी भाषाओं), तीसरे दिन 77.83 करोड़ (सभी भाषाओं) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. रविवार, 10 सितंबर, 2023 को जवान की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 70.77% थी. 

Advertisement

फिल्म जवान को साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार ने बनाया है, जिसमें शाहरुख के अलावा साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा नजर आई हैं. इतना ही नहीं, विजय सेतुपति भी फिल्म में अहम रोल में देखे गए हैं. इन सबके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल है, जबकि रिद्धि डोगरा और सान्या मल्होत्रा भी फिल्म में नजर आई हैं. फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जो ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल