साउथ का एक ऐसा डायरेक्टर जिसकी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर होती है. यह वह डायरेक्टर है जिसने बॉलीवुड का रुख किया तो शाहरुख खान की तकदीर ही बदल डाली और दे डाली 1100 की जवान. लेकिन जब इस डायरेक्टर को बॉलीवुड की हवा लगी तो यह एकदम से प्रोड्यूसर बन गया. यह वही काम करने लगा, जिसके लिए बॉलीवुड को पहचाना जाता है. अब यह ओवर कॉन्फिडेंस था या बॉलीवुड का प्रेशर, इसने अपनी ही सुपरहिट फिल्म की रीमेक बनाया, और ऐसा रीमेक बनाया कि उसे देखने कोई नहीं आया. हीरो भी ऐसा चुना, जिसे उसकी कॉमेडी के लिए पहचाना जाता है और पिछले काफी समय से हिट के लिए तरस रहा है. नतीजा, बॉक्स ऑफिस डब्बा गोल.
हम बात कर रहे हैं बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म बेबी जॉन की है. इस फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में थे. जबकि सलमान खान ने कैमियो रोल किया. बेबी जॉन का निर्देशन जवान के डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है. ऐसे में इस फिल्म से एटली कुमार के साथ-साथ वरुण धवन को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन बेबी जॉन का अपने पहले ही वीकेंड पर काफी बुरा हाल हो गया और यह फिल्म 30 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकती. बेबी जॉन की रिलीज से पहले एटली कुमार ने दावा किया था कि यह फिल्म वरुण धवन के करियर के लिए वह काम करेगी जैसा एनिमल ने रणबीर कपूर के करियर में किया.
मगर जब बेबी जॉन रिलीज हुई तो यह वरुण धवन के करियर की एक और बड़ी डिजास्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. खबरों मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ रुपये था और फिल्म सिर्फ 29 करोड़ रुपये कमा पाई. एटली कुमार के लिए बेबी जॉन को बनाने से पहले वरुण धवन के करियर का सक्सेस रिकॉर्ड देखने की जरूर थी. कुछ 1-2 फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो वरुण धवन ने अपने करियर में ज्यादातर फ्लॉप फिल्में की हैं. ऐसे में 180 करोड़ रुपये का दाव खेलना किसी जोखिम से भरा नहीं लगता है.