जवान के डायरेक्टर ने अब तक बनाई हैं चार फिल्में और चारों ही ब्लॉकबस्टर, ऐसे ही नहीं है शाहरुख खान को उन पर भरोसा

शाहरुख खान की जवान का प्रीव्यू खूब धूम मचा रहा है. इस ट्रेलर में शाहरुख खान के लुक और एक्शन की खूब चर्चा हो रही है. लेकिन आप इस फिल्म के डायरेक्टर एटली के बारे में यह खास बातें जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जानें कौन है जवान के डायरेक्टर एटली
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी जवान को लेकर फैन्स का एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर है. फिल्म में रोमांस किंग का वॉयलेंट अंदाज तो दिखाई दे ही रहा है, साथ ही उनका बाल्ड लुक भी क्यूरोसिटी बढ़ा रहा है. इस फिल्म का जब भी जिक्र होता है. तब से अब तक एक नाम बार बार सुनाई दे रहा है ये नाम है एटली. जिस फिल्म में शाहरुख खान हो उस फिल्म में एक और नाम को बार बार हाईलाइट करना यही जताता है कि ये कोई खास हस्ती है. ये नाम है एटली. जो जवान में भले ही नजर नहीं आने वाले हैं लेकिन ये भी सही है कि बिना एटली के जवान पर्दे तक नहीं पहुंच सकती.

एटली शाहरुख खान की फिल्म जवान के डायरेक्टर हैं. एटली का असली नाम वैसे तो अरुण कुमार है लेकिन वो एटली के नाम से ही फेमस हो चुके हैं. एटली ने अब तक तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है. किसी हिंदी फिल्म को डायरेक्ट करने का ये उनका पहला मौका है. इससे पहले वो एस शंकर के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करते थे. एथिरन, नानबन जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे. फिल्म राजा रानी से साल 2013 में डायरेक्टोरियल डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने साउथ के सुपरस्टार तलपती विजय के साथ थेरी फिल्म बनाई.

Advertisement

एटली ने साल 2013 से लेकर 2023 तक जवान को मिलाकर कुल पांच फिल्में डायरेक्ट की हैं और दो फिल्में प्रोड्यूस की हैं. इसके बावजूद शाहरुख खान और तलपती विजय जैसे स्टार्स उनके साथ काम करने के लिए बेताब रहते हैं. इसकी वजह है उनका काम जो ढेरों अवॉर्ड्स बटोरता है. एटली के नाम पर भले ही पांच फिल्में बतौर डायरेक्टर दर्ज हों. लेकिन वो उनके लिए दस अवॉर्ड जीत चुके हैं. अपनी पहली ही फिल्म राजा रानी के लिए उन्हें बेस्ट डायलाग राइटर, बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के लिए उन्हें तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड 2013 मिला. बेस्ट डायरेक्टर के लिए विजय अवॉर्ड्स भी मिला. थेरी के लिए वो बेस्ट डायरेक्टर तमिल का सीमा अवॉर्ड जीत चुके हैं. मार्सल फिल्म के लिए भी उन्हें कई अवॉर्ड्स मिले.

Advertisement
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ