सिंगर नहीं होती तो क्या करतीं शिल्पा राव, जवान का चलेया गाना गाकर जीत चुकीं हैं फैंस का दिल

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर के कावला से लेकर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की जवान में चलेया गाने को अपनी आवाज दे चुकीं टेलेंटेड सिंगर शिल्पा राव बॉलीवुड की जानीमानी सिंगर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिंगर नहीं होती तो क्या करतीं शिल्पा राव
नई दिल्ली:

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर के कावला से लेकर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की जवान में चलेया गाने को अपनी आवाज दे चुकीं टेलेंटेड सिंगर शिल्पा राव बॉलीवुड की जानीमानी सिंगर हैं. उन्होंने हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगू गानों को अपनी आवाज देकर हिट बनाया है. जबकि सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वहीं हाल ही में सिंगर दिल्ली में एनडीटीवी के समिट का हिस्सा बनी. जहां उन्होंने अपनी खूबसूरत आवाज से समां बांध दिया. जबकि NDTV टीम द्वारा किए सवालों का जवाब दिया. वहीं जब उनसे पूछा गया कि वह सिंगर ना होती तो क्या होती तो क्या होती इसका जवाब दिया.

सिंगर शिल्पा राव ने NDTV से कहा, पेड़ चढ़ने की कोशिश करती. या कुछ और. इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने साउथ और बॉलीवुड में गाने गाए हैं तो क्या फर्क है,? इस पर सिंगर ने कहा, कुछ भी नहीं गाने सेम हैं. लोग सेम हैं. खाना भी लगभग सेम है. बस गाना अच्छा गाओ तो कहीं भी चलेगा. दिल से गाओ प्यार से गाओ. सीख के गाओ. सीखना बहुत जरूरी है. गौरतलब है कि एनडीटीवी के समिट में शिल्पा राव के अलावा एक्ट्रेस करीना कपूर खान, श्रद्धा कपूर, मानसी महेश्वरी भी हिस्सा बनीं. जहां सेलेब्स ने मजेदार सवालों के जवाब दिए.

Featured Video Of The Day
BSF Jawan PK Shaw | 21 दिन PAK के कब्जे में रहा BSF जवान, अब खोलेगा कई राज! | Operation Sindoor