Jawan Box Office Collection day 3: जवान में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की कैमेस्ट्री और एटली के निर्देशन ने फैंस को फिल्म देखने को मजबूर कर दिया है. जहां समीक्षकों से फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन हर दिन देखने को मिल रहा है. तभी तो फिल्म की कमाई भी रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही है. दरअसल, जहां फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ पार का कलेक्शन कर लिया है तो वहीं केवल 3 दिनों में ही भारत में यह कमाई हासिल कर ली है, जो कि किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है. आइए आपको बताते हैं तीसरे दिन कैसी थी शाहरुख खान की जवान की रफ्तार
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ रही है. इसी के चलते तीसरे दिन फिल्म ने 74.5 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद जवान का कलेक्शन 202.73 करोड़ हो गया है. वहीं इसमें 177.73 करोड़ हिंदी, तमिल 14.37 करोड़ और तेलुगू में 10.63 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
बीते दो दिन की कमाई की बात करें तो पहले दिन जवान ने 74.5 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें हिंदी भाषा में 65.5 करोड़, तमिल में 5.3 करोड़ और तेलुगू में 3.7 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी. जबकि दूसरे दिन 53.25 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का भारत में कलेक्शन 128.23 करोड़ हो गया है.
पठान से जवान तक: देखें जवान का रिव्यू
बता दें, जवान कमाई के मामले में पहली हिंदी ऑफ ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है. जबकि साल में शाहरुख खान की दूसरी ब्लॉकबस्टर साबित होने की राह पर निकलती दिख रही है.