Jawan Box Office Collection Day 1: शाहरुख-नयनतारा की फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, जानें पहले दिन की कमाई

Jawan Box Office Collection Day 1: जवान ने अपने ओपनिंग डे पर इतिहास रच दिया. शाहरुख खान की जवान ने पहले दिन धुआंधार ओपनिंग की. कितना रहा शाहरुख की फिल्म जवान का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, चलिए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Jawan Box Office Collection Day 1: 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
नई दिल्ली:

Jawan Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान रिलीज हो गई है. जवान ने रिलीज होते ही कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जवान ने अपने ओपनिंग डे पर इतिहास रच दिया. शाहरुख खान की जवान ने पहले दिन धुआंधार ओपनिंग की. शाहरुख की फिल्म के कलेक्शन ने फैन्स को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले दिन जवान ने 50 या 60 करोड़ नहीं, बल्कि इससे भी ज्यादा का बिजनेस किया. कितना रहा शाहरुख की फिल्म जवान का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, चलिए आपको बताते हैं.

जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Jawan Box Office Collection Day 1)

शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की फिल्म जवान ने पहले दिन अकेले भारत में सभी भाषाओं में 75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. सिर्फ भारत में ही नहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी पहले दिन तगड़ा कलेक्शन किया. गुरुवार 7 सितंबर 2023 को जवान की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 58.67% थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में जवान बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है, क्योंकि भारी संख्या में फिल्म को देखने फैन्स सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. वहीं, क्रिटिक और पब्लिक से भी जवान को अच्छा रिव्यू मिला है.

मुख्य भूमिका में हैं नयनतारा और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi And Nayanthara In Jawan)

शाहरुख खान जवान फिल्म से एक बार फिर ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं. शाहरुख खान के साथ फिल्म में साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आए हैं. फिल्म में सान्य मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी हैं. जबकि दीपिका पादुकोण का इसमें कैमियो रोल है.

Advertisement

पठान से जवान तक: देखें जवान का रिव्यू

Advertisement



 

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: Rajya Sabha में PM Modi ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की थी