Pushpa 2 Advance Booking: पुष्पा 2 के आगे झुके जवान और आरआरआर, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कर डाला सबको पीछे

Pushpa 2 Advance Booking: रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में फिल्म पुष्पा 2 को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. जिसका नतीजा ये है कि फिल्म ने रिलीज के दस दिन पहले ही अमेरिका में करीब 1.4 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जवान और आरआरआर के सामने पुष्पा झुकेगा नहीं
नई दिल्ली:

Pushpa 2 Advance Booking: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मूवी पुष्पा 2 द रुल (Pushpa 2 the rule) ने रिलीज से पहले ही अमेरिका में अपने नाम का डंका बजा दिया है. फिल्म से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. जिसका नतीजा ये है कि फिल्म ने रिलीज के दस दिन पहले ही अमेरिका में करीब 1.4 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. ये रिपोर्ट ट्रेड ट्रेकर वेंकी बॉक्स ऑफिस के मुताबिक जारी की गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये तक दावा कर दिया गया है कि फिल्म रिलीज से पहले ही आरआरआर और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज से बेहतर परफोर्म कर रही है. वो भी अमेरिका में. आपको बता दें कि पुष्पा 2 द रूप दुनियाभर में 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हो रही है. फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी.

अमेरिका में पुष्पा 2 द रूल का इंतजार

अब आप को बताते हैं कि अमेरिका में फिल्म को लेकर कितना जबरदस्त रिस्पॉन्स है. वेंकी बॉक्स ऑफिस की ट्विटर पोस्ट के मुताबिक पुष्पा 2 द रूल की अमेरिका प्रीमियर एडवांस सेल है डॉलर 1383934, लोकेशन 900, शोज 3420 और टिकट बिके 50008. इसके अलावा नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर एडवांस सेल में डॉलर 1458 मिलियन की कमाई हो चुकी है. 50के टिकट बिक चुके हैं. ये क्रेज तब देखा जा रहा है जब फिल्म के रिलीज होने में दस दिन का समय बाकी है.

जवान और आरआरआर की सेल

Koimoi की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरआरआर मूवी ने प्रीमियर डे पर डॉलर 2.6 मिलियन की कमाई की थी. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था. बात करें जवान मूवी की कमाई की तो एचटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक जवान और आरआरआर ने नॉर्थ अमेरिका में डॉलर 15 मिलियन कमाए थे और वहां की हाईएस्ट ग्रोसिंग टॉप फाइव इंडियन मूवी की लिस्ट में जगह बनाई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani के जबरा फैन्स ने दिखाया प्यार, शेयरों में आई बहार | Adani Group | Share Market | Stocks