'जवान' में जब इस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ रोल तो समझीं प्रैंक कॉल, फिर शाहरुख के गर्ल गैंग में यूं हासिल की जगह

जवान फिल्म में किंग खान के साथ उनका गर्ल गैंग भी एक्शन करता हुआ नजर आया है. जवान के गर्ल गैंग में प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, लहर खान, आलिया कुरैशी, गिरिजा ओक और संजीता भट्टाचार्य थीं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
'जवान' में जब इस एक्ट्रेस ऑफर हुआ रोल तो समझने लगीं मजाक
नई दिल्ली:

जवान में शाहरुख खान की एक्शन और एक्टिंग ने दर्शकों के दिलों को खूब जीता है. फिल्म में किंग खान के साथ उनका गर्ल गैंग भी एक्शन करता हुआ नजर आया है. जवान के गर्ल गैंग में प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, लहर खान, आलिया कुरैशी, गिरिजा ओक और संजीता भट्टाचार्य थीं. इन सभी एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ जमकर एक्शन किया. ऐसे में आलिया कुरैशी ने बताया है कि उन्हें जब फिल्म जवान के लिए रोल ऑफर था तो उन्हें पहली बार में एक मजाक लग रहा था. आलिया कुरैशी हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे से बातचीत की. 

इस दौरान उन्होंने जवान में अपने रोल को लेकर कहा, 'मुझे यह रोल दो साल पहले 2021 में मिला, जब मैंने मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग के साथ ऑडिशन दिया. उसी वक्त काम की तलाश में थी, क्योंकि मैंने कुछ महीनों से किसी भी चीज के लिए ऑडिशन नहीं दिया था. मैंने उन सभी कास्टिंग एजेंटों को फोन किया जिनके नंबर मेरे पास थे. मैंने उन्हें मेल किया. मैंने कहा, 'हाय, क्या आपके पास कोई ऑडिशन है जिसके लिए मैं टेस्ट कर सकूं?' तो, मुकेश छाबड़ा के ऑफिस के एक व्यक्ति ने कहा, 'हां, रेड चिलीज की एक फिल्म है, इसमें छह लड़कियां हैं और आप ऑडिशन देंगे और यह साउथ निर्देशक एटली के साथ है.'

Advertisement

आलिया कुरैशी ने आगे कहा, 'इसलिए मैं रेड चिलीज ऑफिस गई और मैं एटली सर और उनकी पत्नी प्रिया से मिली.उन्होंने मुझसे मेरे बालों के बारे में कुछ सवाल पूछे और पूछा कि क्या मैंने पहले कभी कोई मार्शल आर्ट या स्टंट ट्रेनिंग किया था. मैंने मुक्केबाजी की थी, इसलिए मैंने उन्हें बताया. मैं अपना हेयर स्टाइल बदलने के लिए पूरी तरह तैयार थी, क्योंकि मैं पहले भी अपना हेयर स्टाइल बदल चुकी थी. ऐसा लग रहा था कि सब कुछ ठीक हो रहा है. फिर कुछ दिनों बाद मुझे कास्टिंग एजेंट का फोन आया कि मुझे कास्ट कर लिया गया है. और वास्तव में, जब मुझे फोन आया, तो मुझे उस पर विश्वास नहीं हुआ. 

Advertisement

अपनी बात को खत्म करते हुए आलिया कुरैशी ने कहा, 'मैं कहा कि क्या मुझे अगला राउंड देना है. तो उन्होंने कहा कि नहीं, नहीं, तुम्हें फिल्म में कास्ट कर लिया गया है. मुझे लगा कि वह मुझसे मजाक किया जा रहा है क्योंकि यह शाहरुख खान की फिल्म.' इसके अलावा आलिया कुरैशी ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश