1000 करोड़ की हिट देने वाला जवान एक्टर बेच रहा है प्याज! लोग बोले- ऐसी क्या मजबूरी थी...

शाहरुख खान की यह फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में आई थी. जवान का यह एक्टर तस्वीर में प्याज बेचता हुआ दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunil Grover Selling Onions: प्याज बेचता दिखा जवान का ये एक्टर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कई सितारे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल भी होती रहती हैं. फैंस अपने फेवरेट एक्टर की पोस्ट को खूब पसंद भी करते रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मशहूर एक्टर की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. यह तस्वीर जवान एक्टर की है. शाहरुख खान की यह फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में आई थी. जवान का यह एक्टर तस्वीर में प्याज बेचता हुआ दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. 

दरअसल यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के एक्टर सुनील ग्रोवर हैं. सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. वह अपने फैंस के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. सुनील ग्रोवर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सुनील ग्रोवर एक ट्रैक्टर पर प्याज बेचते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

तस्वीरों में सुनील ग्रोवर को पिंक कलर की जैकेट और ब्लू पैंट में देखा जा सकता है. वह तस्वीर में प्यार तोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आज प्याज से कुछ बनाइए. अच्छे दिनों का लुत्फ उठाइए.'  सुनील ग्रोवर की इन तस्वीरों पर एक ने कमेंट किया- 'सर ऐसे क्या मजबूरी थी.' दूसरे ने कमेंट किया- 'सर बढ़िया बिजनेस है.' इनके अलावा और भी कई फैंस ने कमेंट किए हैं.  
 

Featured Video Of The Day
Champions Troph: Indian Team की तूफानी शुरुआत, Bangladesh को 6 विकेट से हराया, टॉप टू में पहुंची