जावेद अख्तर ने इस भारतीय क्रिकेटर के लिए किया ट्वीट, बताया क्रिकेट की दुनिया का मजबूत स्तंभ

जावेद अख्तर ने इस क्रिकेटर की तारीफ में कुछ ऐसा लिखा जिससे लग रहा है कि उन्होंने पूरे देश की भावनाएं अपने शब्दों में उड़ेल दी हों.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जावेद अख्तर ने की विराट कोहली की तारीफ
Social Media
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्मों के मशहूर लेखक जावेद अख्तर क्रिकेट के भी खासे शौकीन हैं और उनके फेवरेट क्रिकेटर शायद विराट कोहली हैं. ऐसा हम उनके सोशल मीडिया अकाउंट की वजह से कह रहे हैं क्योंकि जब भी विराट कोई विराट और यादगार पारी खेलते हैं तो जावेद अख्तर उनकी तारीफ करना नहीं भूलते. चैम्पियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने धुंआधार पारी खेली तो भी जावेद खुद को रोक नहीं पाए और थोड़ा देर से सही लेकिन किंग कोहली की तारीफ में दो शब्द जरूर कहे.

जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, एक बार फिर विराट कोहली ने साबित कर दिया है कि वह आज की भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे मजबूत स्तंभ हैं. हैट्स ऑफ!!! जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी आगे आए और खुलकर कोहली और पूरी टीम की तारीफ की.

कल के यानी कि 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए पहले सेमीफाइनल पर सभी कि निगाहे टिकी थीं. लोग चाहते थे कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्डकप की हार का बदला ले. इस वजह से भी ये मैच थोड़ा अहम था. खास बात ये रही कि टीम ने काफी अच्छा परफॉर्म किया. बॉलर्स ने अपनी जिम्मेदारी संभाली तो बैट्समैन भी पिच पर कमर कस कर पहुंचे. स्टार बल्लेबाजों में विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या का नाम रहा. हार्दिक थोड़े ही समय के लिए आए लेकिन अपने छक्कों से खेल की रफ्तार बढ़ा दी. पूरी टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें हराना कोई खाने का काम नहीं है. 

Featured Video Of The Day
Bareilly Bulldozer Action: घुसपैठियों पर हो रहे एक्शन! | Syed Suhail | Bharat Ki Bat Batata Hoon