भारत के कई टैलेंटेड लोग देश के बाहर भी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो हैं, जिनमें कोई विदेशों की सड़कों पर गाता दिख रहा है, तो कई डांस का टैलेंट दिखा रहा है, लेकिन अब जो वीडियो हमारे हाथ लगा है, वो इन सब वीडियो से थोड़ा अलग और सरप्राइजिंग है. यह वीडियो ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट लंदन से आया है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके लिए यह यकीन करना मुश्किल हो जाएगा कि इसमें इतनी बड़ी सिंगर कैसे लंदन की सड़क पर खुलेआम गा रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
अंजान शख्स मशहूर सिंगर ने गाया गाना (Jaspinder Narula Singing Video)
इस वीडियो को विशू म्यूजिक नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'पद्मश्री जसपिंदर नरूला ने ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट लंदन में मेरे साथ गाना गाया, मेरे लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं है'. आप देखेंगे कि वीडियो में एक नौजवान लंदन की सड़क पर अपना माइक लेकर खड़ा है और जसपिंदर नरूला हिंदी फिल्म हीरो का सॉन्ग लंबी जुदाई गा रही हैं.
जशपिंदर ने गाए ये गाने
जसपिंदर नरूला भारत की जानी-मानी सिंगर हैं. जसपिंदर ने अंखियों से गोली मारे, तेरे प्यार मे मैं मर जावा, तेरा रंग बल्ले-बल्ले जैसे हिट सॉन्ग गाए हैं. जसपिंदर ने सुखविंदर सिंह, सोनू निगम, सुदेश भोसले और अभिजीत भट्टाचार्य जैसे टॉप सिंगर संग एक से एक हिट सॉन्ग गाए हैं.