वीरानों में खो गई जैस्मिन, लौटी घर तो नकिता कर चुकी थी अपने वश में- पढ़ें 'वीराना' की दिल दहलाने वाली दास्तान

वीरानों में खोई लड़की जब लौटी घर तो निकिता की आत्मा ने कर लिया था वश में, फिर मचा हाहाकार- पढ़ें 'वीराना' की खौफनाक दास्तान

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जानें जैस्मिन, नकिता और वीराना की खौफनाक दास्तान
नई दिल्ली:

एक हवेली. हवेली में रहने वाला ठाकुर. ठाकुर के परिवार के साथ एक खौफनाक हादसा. फिर एक ठाकुर की बेटी जैस्मिन गायब हो जाती है. फिर एक दिन वह एक रहस्यमय शख्स के साथ घर लौटती है. लेकिन जैस्मिन पर अब हावी हो चुकी होती है, नकीता. इस तरह घर में मच जाता है मौत का तांडव और रहस्यमय घटनाओं की आ जाती है बाढ़. खौफनाक चेहरे, दिल दहला देने वाली आवाजें, और आंखों से नींद का उड़ जाना. जी हां, हम रील लाइफ घटनाओं की बात कर रहे हैं, जो 'वीराना' में घटीं और जिन्हें आज तक नहीं भुलाया गया है. 

सस्ते में मिले मकान तो लेने से पहले सौ बार सोचना, नहीं तो हो सकता है विशाल-स्वाति जैसा हाल- पढ़ें दास्तान

हम बात कर रहे हैं 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'वीराना' की. इस हॉरर फिल्म को खूब पसंद किया गया था, और जैस्मिन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना को आज भी याद किया जाता है. हालांकि इस फिल्म के बाद वह कभी किसी और फिल्म में नजर नहीं आईं. 'वीराना' को रामसे ब्रदर्स श्याम रामसे और तुलसी रामसे ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के कहानी भी रामसे ब्रदर्स ने ही लिखी है. फिल्म में जैस्मिन धुन्ना के अलावा हेमंत बिरजे, सुमित अग्रवाल, कुलभूषण खरबंदा, सतीश शाह, विजयेंद्र घाटगे, गुलशन ग्रोवर और रमा विज मुख्य किरदारों में नजर आए. 

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल को आपदाग्रस्त घोषित करने की अधिसूचना जारी | BREAKING NEWS