जैस्मिन भसीन का नया गाना 'तैनू याद करां' रिलीज, 1 मिलियन के पार व्यूज

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और गुरनजर चट्ठा का पंजाबी गाना 'तैनू याद करां' रिलीज हो चुका है. फैंस द्वारा इस गाने को काफी प्यार मिल रहा है. अब तक इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Tenu Yaad Kara: जैस्मिन भसीन का नया पंजाबी गाना रिलीज
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की कंटेस्टेंट रह चुकीं जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) सोशल मीडिया पर सबसे एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. वे कभी अपनी ग्लैमरस फोटो को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं तो कभी म्यूजिक वीडियो को लेकर फैंस के दिलों में अपनी जगह बना लेती हैं. हाल ही में उनका नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें वे पंजाबी सिंगर गुरनजर चट्ठा (Gurnazar Chattha) के साथ नजर आ रही हैं. 


दोनों का 'तैनू याद करां' (Tenu Yaad Kara) गाने को व्हाइट हिल यूट्यूब चैनल तले रिलीज किया गया है. इस गाने को रिलीज हुए कुछ ही समय हुआ है और अब तक इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस म्यूजिक वीडियो में जैस्मिन (Jasmin Bhasin) और गुरनजर चट्ठा (Gurnazar Chattha) की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.  'तैनू याद करां' गाने में पंजाब के सरसों के खेत और पंजाबी म्यूजिक का धमाकेदार तड़का देखा जा सकता है. रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया है. 

बता दें कि हाल ही में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का अली गोनी (Aly Goni) के साथ म्यूजिक वीडियो 'तेरा सूट' रिलीज हुआ था. टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के इस गाने को फैंस ने काफी पसंद किया. इसके साथ ही दोनों का दूसरा म्यूजिक वीडियो 'तू भी सताया जाएगा' पर फैंस का जमकर रिएक्शन देखा गया. इस वीडियो को अभी कर 49 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS