जापानियों के सिर चढ़ा साउथ का ये 'लुंगी डांस', एक्टर अजित कुमार के इस गाने पर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो देख आप भी लगेंगे झूमने

म्यूजिक या डांस को किसी भाषा की जरूरत कहां है. बोल कुछ भी हों, देश का कोई सा भी हो. बस संगीत में इतना दम होना चाहिए कि वो अपनी बीट्स पर डांस करने पर मजबूर कर दे. एक जापानी युवक का डांस देखकर आप भी म्यूजिक के इस जादू को मानने पर मजबूर हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जापानी का लुंगी डांस देख आप भी हो जाएंगे झूमने पर मजबूर
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो के दुनियाभर में तहलका मचाने में जरा भी देर नहीं लगती. और, उसी विडियो को दोबारा नए अंदाज में परोसने में उसके फैन्स भी वक्त जाया नहीं करते हैं. वैसे भी म्यूजिक या डांस को किसी भाषा की जरूरत कहां है. बोल कुछ भी हों, देश का कोई सा भी हो. बस संगीत में इतना दम होना चाहिए कि वो अपनी बीट्स पर डांस करने पर मजबूर कर दे. एक जापानी युवक का डांस देखकर आप भी म्यूजिक के इस जादू को मानने पर मजबूर हो जाएंगे. ये जापानी युवक साउथ के सुपर स्टार अजित कुमार के एक गाने पर डांस कर रहा है.

जापानी का लुंगी डांस

साल 2020 में आई अजित कुमार की फिल्म विश्वासम का एक जबरदस्त पार्टी  सॉन्ग है adchithooku. खुद अजित कुमार फिल्म में इस गाने पर जमकर नाचे हैं. उनका वो शानदार और एनर्जेटिक डांस स्टाइल और गाने का शानदार म्यूजिक इस जापानी युवक को कुछ  ऐसा भाया कि ये खुद लुंगी पहनकर डांस करने पर मजबूर हो गया. इस जापानी युवक ने अपने चंद और साथियों के साथ हूबहू वैसा ही डांस किया है जैसा अजित कुमार ओरिजिनल सॉन्ग पर मूवी में कर रहे हैं. उसका ये मजेदार अंदाज देखकर हो  सकता है आपका भी मन कुछ स्टेप्स करने का हो जाए. युवक के साथ डांस कर रहे उसके जापानी साथी भी ताल से ताल मिलाने में पीछे नहीं है.

चलो सब झूमें 

फिल्म क्रिटिक और एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर ये तड़कता फड़कता वीडियो शेयर किया है. जिसके बाद अजित कुमार के फैन्स जम कर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि चलो हम सब भी मिलकर  इस वीडियो पर झूमते हैं. एक वीडियो ने दूसरे  साउथ इंडियन स्टार का नाम लिखते हुए कमेंट किया कि उसके फैन्स को जरूर जलन होगी. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 113.3k हिट्स मिल चुके थे.

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

Featured Video Of The Day
Bihar ASI Murder Case: एएसआई की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, खेत में मिला शव | Dekh Raha Hai India