जाह्नवी कपूर साउथ में करने जा रही हैं डेब्यू, आरआरआर के 'नाटू नाटू' गाने के इस एक्टर के साथ आएंगी नजर

जाह्नवी कपूर अब साउथ सिनेमा में भाग्य आजमाने जा रही हैं. जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करने के साथ ही फिल्म से जुड़े डिटेल्स भी बता दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
साउथ में भाग्य आजमाने जा रही हैं जाह्नवी कपूर
नई दिल्ली:

जाह्नवी कपूर अब साउथ सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं. जाह्नवी कपूर ने अपने जन्मदिन के मौके पर तेलुगू डेब्यू के बारे में इंस्टाग्राम पर ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म से अपनी एक फोटो शेयर की है साथ ही में लिखा है, 'आखिरकार यह होने जा रहा है. मेरे पसंदीदा जूनियर एनटीआर के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.' इस तरह जाह्नवी कपूर ने ऐलान  कर दिया है कि वह सुपरहिट फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू से दुनियाभर में धूम मचा रहे जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाली हैं.

जाह्नवी कपूर को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि वह साउथ सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं. उनके तमिल फिल्म में नजर आने की बात कही जा रही थी. लेकिन पापा बोनी कपूर इस तरह की किसी भी खबर से साफ इनकार किया था. बोनी कपूर ने इसे लेकर ट्वीट भी किया था. लेकिन अब जाह्नवी के साउथ प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी बातें साफ हो गई हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone