जान्हवी कपूर ने इस मशहूर एक्टर को बेचा अपना नया घर, दो साल में कमा लिए इतने करोड़

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने मुंबई में अपना नया घर खरीदा है. उन्होंने यह घर मशहूर अभिनेत्री जान्हवी कपूर से खरीदा है. साल 2020 में जाह्नवी कपूर ने जुहू में ट्रिपल एक्स फ्लैट खरीदा था. उन्होंने यह घर 39 करोड़ रुपये में खरीदा था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जान्हवी कपूर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने मुंबई में अपना नया घर खरीदा है. उन्होंने यह घर मशहूर अभिनेत्री जान्हवी कपूर से खरीदा है. साल 2020 में जाह्नवी कपूर ने जुहू में ट्रिपल एक्स फ्लैट खरीदा था. उन्होंने यह घर 39 करोड़ रुपये में खरीदा था. उस वक्त जान्हवी कपूर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब अभिनेत्री ने अपनी इस घर को राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा को बेच दिया है. अभिनेता ने जान्हवी कपूर से यह घर 43.87 करोड़ रुपये का खरीदा है. यह फ्लैट, जुहू-विले पार्ले डेवलपमेंट स्कीम की बिल्डिंग में से एक जो 14वीं 15वीं और 16वीं मंजिल पर मौजूद है. 

स्क्वायर फीट इंडिया डॉट कॉम की ओर से एक्सेस किए गए दस्तावेजों के अनुसार राजकुमार राव और पत्रलेखा का यह आशियाना 3,456 वर्ग फुट में फैला हुआ है और उन्हें 6 पार्किंग स्लॉट प्रदान किए गए हैं. जान्हवी कपूर और राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा के बीच इस घर को लेकर डील को 31 मार्च, 2022 को अंतिम रूप दिया गया था, लेकिन इसे 21 जुलाई, 2022 को रजिस्टर किया गया था. 

इसके लिए राजकुमार राव और पत्रलेखा को 2.19 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी देनी पड़ी, जो दो साल पहले की तुलना में काफी ज्यादा है. जब जान्हवी कपूर ने यह फ्लैट खरीदा था तो उन्होंने 78 लाख की स्टांप ड्यूटी दी थी। आपको बता दें कि राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर फिल्म रूही में साथ काम कर चुके हैं. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में इन दोनों कलाकारों की एक्टिंग दो दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 

Advertisement

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण मनीष मल्होत्रा के शो में बने शोस्टॉपर

Featured Video Of The Day
Indian Army on India Pakistan Conflict: सेना की काउंटर अटैक की छूट | India Pak Ceasefire Updates