जाह्नवी कपूर का शौकन हुआ रिलीज, क्या पंजाबी बिना पॉपुलर नहीं हो सकते बॉलीवुड के गाने, इसे देखकर तो ऐसा ही लगता है

जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म उलझ का गाना 'शौकन' रिलीज हो चुका है. इस गाने के आते ही फिल्म को लेकर और नेगेटिव माहौल बन गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाह्नवी कपूर के गाने को मिला ठंडा रिस्पॉन्स
Instagram
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म उलझ का गाना शौकन रिलीज हो गया है और इस गाने के आते ही एक बात साफ हो गई है. बात ये कि बॉलीवुड के पास ओरिजनल आइडिया की भारी कमी हो गई है. इन्हें गाना हिट करवाने के लिए या फिल्म को लेकर थोड़ा बज बनाने के लिए पंजाबी गाना ही दिखता है. इसका भी एक लेटेस्ट सबूत है. विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज में तौबा तौबा को लेकर इतनी हाय तौबा मचा दी कि सोशल मीडिया पर यही गाना ट्रेंड कर रहा था. लोग गाने के चक्कर में थियेटर पहुंचे तो पता चला कि गाना फिल्म में है ही नहीं. इसे फिट करने के लिए जब कोई जगह नहीं मिली तो फिल्म के आखिर में क्रेडिट्स में फिट कर दिया गया.

अब उलझ की बात करें तो फिल्म रिलीज होने से पहले ही ऐसा लग रहा कि मेकर्स भी थोड़े उलझे हुए हैं. शौकन नाम से एक गाना रिलीज किया गया. ये पंजाबी गाने 'शौकन मेले दी' से ही इंस्पायर्ड है. गाना शुरू में तो सेम फील नहीं देता लेकिन आते आते याद आ ही जाता है कि ये गाना तो पहले सुना है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को यूट्यूब पर आए तीन घंटे हो चुके हैं और इसे 40 हजार व्यू भी नहीं मिले. 

इंस्टाग्राम पर देखें तो यहां तो पब्लिक ने फिल्म पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. एक ने कमेंट किया, क्या हम बॉलीवुड से किसी अच्छी फिल्म की उम्मीद कर सकते हैं. एक ने कमेंट किया, लोग इसे सुपर्ब और गुड कह रहे हैं लेकिन सच कहूं तो बॉलीवुड एरा अब खत्म हो चुका है.

Featured Video Of The Day
Swami Avimukteshwaranand ने किस पर कसा औरंगजेब वाला तंज? | Mauni Amavasya Controversy | CM yogi
Topics mentioned in this article