जाह्नवी कपूर की Mili से लेकर सोनाक्षी सिन्हा की Double XL तक, कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर इन टॉप 5 Netflix फिल्म को देखना ना भूलें

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 5 फिल्म, जिसे आप सर्दियों में गरमा गरम स्नैक्स के साथ वीकेंड पर एंजॉय कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नेटफ्लिक्स इंडिया में टॉप 5 फिल्में देखना ना भूलें
नई दिल्ली:

इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है. इसी बीच नेटफ्लिक्स पर भी कई बॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई हैं, जिसमें एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की मिली से लेकर सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की डबल एक्सेल शामिल हैं. वहीं यह नेटफ्लिक्स के टॉप 5 फिल्मों में ट्रैंड कर कर रही है. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 5 फिल्म, जिसे आप सर्दियों में गरमा गरम स्नैक्स के साथ वीकेंड पर एंजॉय कर सकते हैं.

थाई मसाज

नवंबर 2022 में थियेटरों में रिलीज हुई फिल्म थाई मसाज इन दिनों ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर टॉप 5 फिल्मों में पहले नंबर ट्रैंड कर रही है. लीड रोल में नजर आ रहे एक्टर गजराज राव की यह फिल्म 70 साल के आदमी आत्माराम की है.

मिली

जाह्नवी कपूर की फिल्म की कहानी एक लड़की की है, जो ऑफिस में एक फ्रीजर में फंस जाती है और अपनी जान को बचाने के लिए लड़ती हैं. वहीं उसके पिता और बॉयफ्रेंड उसे ढूंढते हैं. जाह्नवी की यह फिल्म दूसरे नंबर पर है.

गट्टा कुश्ती

यह साउथ की फिल्म है, जिसमें एक कुश्ती चैंपियन कीरती अरेंज मैरिज में फंस जाती है. यह उस महिला की कहानी है, जो अपनी असली पर्सनैलिटी को छिपाकर एक आदर्श फैमिली बहू बनने की कोशिश करती है. यह नेटफ्लिक्स पर तीसरे नंबर पर है.

Advertisement

डबल एक्सेल

भारत में चौथे नंबर पर नेटफ्लिक्स की फिल्म डबल एक्सेल है. भले ही सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म थियेटरों में कमाल ना दिखा पाई हो. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है.

Advertisement

द पेल ब्लू आई

ऑस्कर विनर क्रिस्चयन बेल इस फिल्म में एक रिटायर्ट डिटेक्टिव की भूमिका को निभा रहे हैं, जो  मर्डर केस सुलझाता है. थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म आपको पसंद आएगी. यह फिल्म 5वें नंबर पर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?