देवरा के बाद जाह्नवी कपूर के बढ़े भाव, अल्लू अर्जुन के साथ काम करने के लिए मांगी इतनी मोटी फीस

देवरा के लिए उन्होंने करीब 5 करोड़ रुपये लिए थे, जो उस वक्त उनकी सबसे ज्यादा फीस थी. अगली तेलुगु फिल्म पेड्डी के लिए उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देवरा के बाद जाह्नवी कपूर के बढ़े भाव, मांगी इतनी फीस
नई दिल्ली:

जाह्नवी कपूर, जो अपनी जनरेशन की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. वो एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह न तो उनकी फिल्में हैं और न ही फैशन. बल्कि इस बार वो अपनी बढ़ती हुई फीस को लेकर चर्चा में है. श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी ने 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने अपने अभिनय से लोगों को इंप्रेस किया और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. लेकिन अब तक उन्हें बॉलीवुड में कोई बड़ा ब्लॉकबस्टर हिट नहीं मिली है. जाह्नवी ने कई हिंदी फिल्में कीं, लेकिन कोई भी फिल्म सुपरहिट नहीं रही. हालांकि, साउथ इंडस्ट्री में उनकी एंट्री ने उन्हें नया मोड़ दे दिया. जूनियर एनटीआर के साथ उनकी तेलुगु डेब्यू फिल्म देवरा ने अच्छा प्रदर्शन किया और इसके बाद तो उन्हें हिंदी और साउथ दोनों इंडस्ट्री से लगातार ऑफर मिलने लगे.

ये भी पढ़ें: सैयारा की स्क्रीन 8 हजार से बढ़कर हुई 11 हजार, आखिर कैसे मंगलवार को फिल्म ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई

जाह्नवी कपूर की फीस में जबरदस्त उछाल

खास बात ये है कि साउथ की फिल्मों में जाह्नवी की फीस तेजी से बढ़ रही है. देवरा के लिए उन्होंने करीब 5 करोड़ रुपये लिए थे, जो उस वक्त उनकी सबसे ज्यादा फीस थी. अगली तेलुगु फिल्म पेड्डी के लिए उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 6 करोड़ रुपये कर दी. अब खबरें हैं कि जाह्नवी ने एक नई फिल्म के लिए 7 करोड़ रु. की मांग की है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर एटली के साथ उनकी जोड़ी बन सकती है. हालांकि मेकर्स उन्हें साइन करना चाहते हैं, लेकिन उनकी फीस को लेकर बातचीत चल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जाह्नवी अपनी मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

Advertisement

बॉलीवुड में कम फीस, साउथ में हाई चार्ज

फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि जाह्नवी साउथ की फिल्मों में ज्यादा चार्ज कर रही हैं, जबकि बॉलीवुड फिल्मों में अब भी कम फीस ले रही हैं. इससे उनके करियर की लंबी पारी पर असर पड़ सकता है.

Advertisement

बॉलीवुड में आने वाली फिल्में

जाह्नवी के पास फिलहाल बॉलीवुड में दो बड़ी फिल्में हैं, परम सुंदरी जिसमें वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जिसमें उनके हीरो वरुण धवन होंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence का बढ़ता प्रभाव, किनकी जाएगी नौकरी, किन्हें मिलेंगे नए अवसर? | NDTV India