जान्हवी कपूर ने बनवाया 'I love You My Labbu' के नाम का टैटू, फैंस ने पूछा- लब्बू कौन है...देखें Video

वीडियो में जाह्नवी बिल्कुल बच्चों की तरह चिल्लाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में जान्हवी को टैटू बनवाती हुई देखी जा सकती हैं. टैटू बनवाते हुए जान्हवी डर रही हैं और भगवान कृष्ण को याद करते हुए 'गोविंदा गोविंदा' चिल्ला रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
जाह्नवी कूपर का पोस्ट वायरल
नई दिल्ली:

अपनी खूबसूरती और इनोसेंस की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कूपर (Janhvi Kapoor) यंग जेनरेशन की फेवरेट बन चुकी है. फैंस जितना जाह्नवी की खूबसूरती को एडमायर करते हैं उतना ही उन्हें उनके स्टाइल और फैशन के लिए पहचाना जाता है. जान्हवी फैंस के बीच अपने स्टाइलिश अवतार के लिए बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं. जाह्नवी कपूर के स्टाइल स्टेटमेंट को फैंस बहुत ज्यादा अप्रिशिएट करते हैं. फिर चाहे फैंस के साथ आउटिंग पर जाना हो या फिर जंगल की सैर करना. जान्हवी भी अपने हर अंदाज में बेहद खूबसूरत और दिलकश नजर आती हैं. इन दिनों जान्हवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के एक्साइटमेंट की वजह बना हुआ है. इस वीडियो में जान्हवी टैटू गुदवाती हुई नज़र आ रही हैं. वीडियो में उनके चेहरे पर डर और टैटू बनवाने का उत्साह दोनों साफ आ रहा है.

जाह्नवी ने बनवाया टैटू, डर से चीखती नजर आईं

इसमें कोई दो राय नहीं है कि जाह्नवी न सिर्फ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं बल्कि लोगों के लिए स्टाइल आइकॉन भी हैं. यही वजह है कि वो अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए फैंस के बीच हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर जाह्नवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल जाह्नवी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जान्हवी बिल्कुल बच्चों की तरह चिल्लाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में जाह्नवी को टैटू बनवाती हुई देखी जा सकती हैं. टैटू बनवाते हुए जाह्नवी डर रही हैं और भगवान कृष्ण को याद करते हुए 'गोविंदा गोविंदा' चिल्ला रही हैं. जाहिर है टैटू बनवाते वक्त काफी ज्यादा दर्द होता है और डर भी लगता है और ये दोनों जान्हवी के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है. हालांकि टैटू का एक्साइटमेंट भी उनके चेहरे पर नज़र आ रहा है. इस वीडियो में जान्हवी ने व्हाइट कलर का सूट कैरी किया हुआ है और चेहरे पर मास्क लगाए हुए नजर आ रही हैं. टैटू आर्टिस्ट उनके राइट हैंड पर टैटू बनाता हुआ दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

किसके नाम का है टैटू, जानने के लिए फैंस का बढ़ा एक्साइटमेंट

जाह्नवी का ये वीडियो देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं. सभी के मन में यही सवाल है कि टैटू किस डिजाइन का है और अगर किसी का नाम है तो वो कौन है. दरअसल इस वीडियो के साथ ही जान्हवी ने एक और तस्वीर भी शेयर की है जिसमें उनके हाथों पर 'I Love you my labbu' लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. जान्हवी का टैटू बनवाते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महज 1 घंटे में 2 लाख 62 हज़ार से ज्यादा व्यूज इस वीडियो में आ चुके हैं. अब फैंस वीडियो पर कमेंट करते हुए जान्हवी से पूछ रहे हैं कि लब्बू कौन है? दरअसल इस वीडियो के अलावा जान्हवी ने एक मंदिर की तस्वीर शेयर की है जिसे देख कर ही पता चलता है कि जाह्नवी ऋषिकेश में हैं. जानवी ने ऋषिकेश के भूतनाथ मंदिर के बाहर प्रार्थना करते हुए की तस्वीर फैंस के साथ साझा की है. ये एक खास मंदिर है जहां भगवान शंकर की बारात रुकी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran-America Atomic Talks: Oman में होगी बातचीत, सीधी या परोक्ष - क्या होगा तरीका? | NDTV Duniya