राष्ट्रीय पुरस्कार से लेकर ऑस्कर तक, इस एक्टर का बज चुका हैं डंका, अब जाह्नवी कपूर बोलीं- मुझे इनके साथ दोबारा काम नहीं करना

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं, जिनकी एक्टिंग काफी शानदार है और उनके साथ एक बार काम करने का सपना हर कोई देखता है. कई एक्ट्रेसेस भी ऐसी हैं, जिन्हें वो स्टारडम मिल चुका है कि वो इंडस्ट्री में आज चमकता हुआ सितारा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किस एक्टर के साथ कभी काम नहीं करना चाहतीं जाह्नवी कपूर?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं, जिनकी एक्टिंग काफी शानदार है और उनके साथ एक बार काम करने का सपना हर कोई देखता है. कई एक्ट्रेसेस भी ऐसी हैं, जिन्हें वो स्टारडम मिल चुका है कि वो इंडस्ट्री में आज चमकता हुआ सितारा हैं. राजकुमार राव ने भी इंडस्ट्री में अपनी ऐसी छाप छोड़ी है कि उन्हें इसके लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं, साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. अब इसी बीच अगर कोई एक्ट्रेस ये कहे कि वो राजकुमार के साथ काम नहीं करना चाहती हैं तो क्या आप यकीन करेंगे? बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा ही कहा है, आइए जानते हैं क्यों...


जाह्नवी कपूर का वीडियो आया सामने
दरअसल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 का एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें शो के होस्ट मनीष पॉल एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर से एक सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान मनीष जब जाह्नवी के पास पहुंचते हैं तो वो उनसे पूछते हैं कि वो कौन सा एक्टर है जिनके साथ आप दोबारा काम कभी नहीं करना चाहोगी? इस सवाल के बाद जाह्नवी कुछ देर सोचती हैं और उसके बाद उनके मुंह से जो नाम निकलता है, उससे सभी चौंक जाते हैं. जाह्नवी कपूर इस सवाल के जवाब में एक्टर राजकुमार राव का नाम लेती हैं.

लोगों के बीच शुरू हुई बहस
जाह्नवी कपूर के इस जवाब के बाद कैमरा राजकुमार राव पर फोकस होता है और उनके चेहरे पर कोई भी एक्सप्रेशन नहीं होते हैं. इसके साथ ही ये प्रोमो वीडियो खत्म हो जाता है. अब लोग इस वीडियो को लेकर खूब बातें कर रहे हैं और जाह्नवी के इस जवाब की जमकर चर्चा है. लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि आखिर जाह्नवी को राजकुमार राव से ऐसी क्या दिक्कत हो गई कि वो उनके साथ कभी काम नहीं करना चाहती हैं.

जान्हवी पर भड़के फैंस 
राजकुमार राव के फैंस जाह्नवी पर भड़क भी रहे हैं, कुछ लोग लिख रहे हैं कि वो इसलिए राजकुमार के साथ काम नहीं करना चाहती हैं क्योंकि फिल्म में सिर्फ राजकुमार ही छाए रहेंगे. अब जाह्नवी किस वजह से राजकुमार राव के साथ काम नहीं करना चाहती हैं, फिलहाल इस बड़े सवाल का जवाब तो 18 फरवरी को रात 8 बजे ही मिल पाएगा, जब फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 टीवी पर टेलीकास्ट होगा.

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire 2025: गाजा में जंग ख़त्म अब आगे क्या होगा? | Donald Trump | Shubhankar Mishra