रेखा के इस सुपरहिट गाने पर जाह्नवी कपूर ने किया डांस, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

बॉलीवुड की खूबसूरती और दिग्गज अदाकारा रेखा ने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है. उनकी फिल्मों की के कई सदाबहार गाने रहे हैं, जिन्हें हर पीढ़ी के लोग खूब पसंद करते रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रेखा के इस सुपरहिट गाने पर जाह्नवी कपूर ने किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरती और दिग्गज अदाकारा रेखा ने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है. उनकी फिल्मों की के कई सदाबहार गाने रहे हैं, जिन्हें हर पीढ़ी के लोग खूब पसंद करते रहे हैं. इस बीच रेखा के एक मशहूर और चर्चित गाने पर बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने डांस किया है. रेखा के गाने पर श्रीदेवी की बेटी ने शानदार अंदाज में डांस किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाह्नवी कपूर का वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में अभिनेत्री रेखा की फिल्म उमराव जान के सुपरहिट गाने 'दिल चीज क्या है आप मेरी' पर शानदार डांस कर रही हैं. वीडियो में जाह्नवी कपूर अपनी योगा क्लास में इस गाने पर डांस कर रही हैं. वीडियो में उनकी सहयोगी भी दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म 'गुड लक जेरी' को लेकर सुर्खियों में थीं. 

इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ सुशांत सिंह, दीपक डोबरियाल और मीता वशिष्ठ मुख्य भूमिका में थे. अभिनेत्री की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. फिल्म 'गुड लक जेरी' का निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया था. यह तमिल सिनेमा की शानदार फिल्म 'कोलामावू कोकिला' का हिंदी रीमेक थी. जिसमें साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा मुख्य भूमिका में थीं. हालांकि फिल्म 'गुड लक जेरी' तमिल फिल्म की तुलना काफी कमजोर साबित हुई थी. 

मलाइका अरोड़ा दिव्या योगा के बाहर आईं नज़र

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में 129 साल के स्वामी की बातें आपको हिला देंगी