12वीं फेल के इस एक्टर का छलका दर्द, बोला- सोशल मीडिया पर कम फॉलोअर्स होने की वजह से नहीं मिला काम

'जामताड़ा' और '12वीं फेल' फेम अभिनेता अंशुमान पुष्कर ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या कम होने की वजह से कुछ फिल्मों में रोल गंवाना पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्टर को सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स कम होने की वजह से नहीं मिला काम
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अभिनेता अंशुमान पुष्कर ने बताया कि सोशल मीडिया फॉलोअर्स कम होने के कारण उन्हें कुछ फिल्मों में रोल नहीं मिला था.
  • पुष्कर ने कहा कि निर्माता और निर्देशक सोशल मीडिया फॉलोअर्स को प्राथमिकता दे सकते हैं, यह उनका अधिकार है.
  • उन्होंने छोटे शहरों के अभिनेताओं की सीमित भूमिकाओं की सोच को गलत बताते हुए बदलाव की बात कही.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

'जामताड़ा' और '12वीं फेल' फेम अभिनेता अंशुमान पुष्कर ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या कम होने की वजह से कुछ फिल्मों में रोल गंवाना पड़ा था. समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ एक खास बातचीत में, पुष्कर ने बताया कि सोशल मीडिया पर कम फॉलोअर्स होने की वजह से उन्होंने एक रोल गंवा दिया था. आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं इन सब चीजों को व्यक्तिगत रूप से नहीं लेता. अगर कोई निर्माता या निर्देशक प्रतिभा से ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोअर्स को प्राथमिकता देता है, तो यह उनका अधिकार है. इसका मतलब यह नहीं है कि जिस अभिनेता को चुना नहीं गया है, उसमें कम प्रतिभा है."

इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके अनुसार, आज के समय में अभिनय कौशल से ज्यादा सोशल मीडिया पर मौजूदगी जरूरी है? तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "आप अपनी तुलना रणबीर कपूर जैसे स्टार से नहीं कर सकते, जिनके पास पहले से ही बहुत सारे प्रशंसक हैं. हम जैसे अभिनेताओं की कास्टिंग सिर्फ इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स तक ही रह गई है." उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है. यह तो बस सिस्टम का एक हिस्सा है."

इसके अलावा, इस आम धारणा पर अपनी राय रखते हुए कहा कि छोटे शहरों के अभिनेता सिर्फ ग्रामीण या देहाती भूमिकाओं में ही फिट बैठ पाते थे. लेकिन यह सोच अब बदल रही है. उन्होंने कंगना रनौत, दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत और पंकज त्रिपाठी का उदाहरण देते हुए कहा, ये सभी छोटे शहरों से आए हैं और इन्होंने फिल्मों में हर तरह की भूमिकाएं निभाई हैं. यह सब आपकी क्षमता और दर्शकों के स्वीकार करने पर निर्भर करता है. बस एक बार दर्शक आपको अपना लें, फिर कुछ भी करना मुमकिन हैं.

Advertisement

बता दें, अभिनेता अंशुमान पुष्कर को हाल ही में राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा 'मालिक' में 'बदौना' का किरदार निभाते देखा गया था. इस फिल्म में वह राजकुमार राव के दोस्त बने थे और उनका किरदार निगेटिव था. जब अभिनेता से पूछा गया कि क्या लगातार ग्रे शेड्स भूमिकाएं निभाने की वजह से उनका फिल्मों में अन्य रोल करने का दायरा सीमित हो जाएगा? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा," किरदार तो किरदार होते हैं, चाहे वे नकारात्मक हों या सकारात्मक. फिल्म 'अग्रहण' में, मैंने एक बेहद भावुक और प्यार करने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाई थी."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "इंडस्ट्री ने मुझे किरदारों का एक अच्छा मिश्रण दिया है. शायद यह मेरी आवाज है, मेरी भावनाएं हैं, या कुछ और है, लेकिन मुझे गंभीर और बारीक, दोनों तरह के किरदार मिले हैं. और मैं हर तरह के काम के लिए तैयार हूं." 'मालिक' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे मिली-जुली समीक्षाएं मिली.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के साथ आने वाले ऑफर पर Devendra Fadnavis ने दिया बयान